Move to Jagran APP

छठ घाटों पर सुविधा उपलब्ध

जेएनएन, बांका : छठ पूजा एवं मुहर्रम को लेकर सोमवार को नक्सल प्रभावित चांदन, बेलहर एवं कटोरिया में शा

By Edited By: Published: Tue, 28 Oct 2014 03:12 AM (IST)Updated: Mon, 27 Oct 2014 10:22 PM (IST)

जेएनएन, बांका : छठ पूजा एवं मुहर्रम को लेकर सोमवार को नक्सल प्रभावित चांदन, बेलहर एवं कटोरिया में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। सभी स्थानों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम साकेत कुमार ने करते हुए अफवाह से बचने की अपील की।

loksabha election banner

चादन थाना में डीएम साकेत कुमार, एसपी डा सत्यप्रकाश एवं एडीडीओ शिव कुमार पंडित एवं डीएसपी पीयूषकान्त सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। डीएम ने अफवाह से बचने एवं छठ घाटों पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने डीजे बजाने व आतिशबाजी पर रोक का निर्देश दिया। घाट के रास्ते दो पहिया वाहनों के परिचालन पर भी रोक की बात कहीं। उन्होंने मुहर्रम को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी गठन पर बल दिया। निर्धारित स्थानों से ही ताजिया जुलूस निकाले को कहा।

प्रमुख पलटन यादव, मुखिया कालेश्वर यादव, ब्रह्मानन्द मंडल, सुरेश यादव, सहेन्द्र दास, सरपंच विनोद यादव, गुलशन यादव, अनिल मंडल, उदय वर्मा, शबदर अली, मासुक मकबुल, अकबर सहित अन्य थे।

कटोरिया: कटोरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक में सभी अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने आपसी सद्भाव एवं भेदभाव को भुलाते छठ व मुहर्रम शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की। शांति भंग की शिकायत पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। शराबियों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। एसपी ने कहा कि किसी भी हालत में विधि-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं नहीं दिया जायेगा। एसडीओ ने बताया कि अफवाह पर लोग ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने पर जिलास्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06424- 222225 एवं 222226 पर सूचित करने का अनुरोध किया। बैठक को दोनों समुदाय के लोगों ने संबोधित करते हुए मिलजुलकर पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर इंसपेक्टर मुकेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, उमाकान्त कामत, जिला पार्षद मीठन यादव, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, प्रदीप गुप्ता, टिंकू वर्णवाल, कुदरत अंसारी, अशोक यादव, बालेश्वर दास, गुड्डू सिंह, विनोद यादव, डॉ. महमुद, नीरज गुप्ता, चिरंजीव कुमार संजय कुमार, रामाकान्त यादव, बासदेव पंडित, ब्रम्हानंद वर्णवाल, बिरेन्दर सिंह, नवाब अंसारी, मौलाना अब्वास, गीता हासदा, गोपाल सिंह, उमेश यादव, अमित साह, हलीम अंसारी, संतोष केशरी, ठाकुर कुन्दन सिंह सहित अन्य थे।

बेलहर : थाना परिसर में शाति समिति की बैठक डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। एसपी डॉ. सत्यप्रकाश, एसडीओ शिवकुमार पंडित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने कहा की छठ घाट या पहलाम स्थल पर बिना अनुमति लिए डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी। पहलाम के लिए रुट निर्धारित किया जायेगा। शांति-व्यवस्था के लिए निर्धारित समय का अनुपालन करने पर बल दिया। इसके पूर्व एसडीओ ने कहा की यह बैठक पटना की घटना को देखते हुये सतर्कता बरतने के लिए की गयी है। विगत साल पटना में अफवाह के कारण कई जानें गयी थी। इस कारण लोगों से अफवाह से बचने की अपील की। वहीं छठ और मुहर्रम के लिये 11 सदस्यीय टीम गठित कर लाइसेंस लेने को कहा। छठ घाट पर आतिशबाजी पर रोक लगाने की भी अपील की। छठ घाट या पहलाम के समय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पीली वर्दी में रहेंगे। एसपी ने भी लोगों से अफवाह से बचने पर बल दिया। विधायक प्रतिनिधि, पूर्व मुखिया डुमरिया सुरेश सिंह, हथियाडाढ़ा के मुखिया पति चंदेश्वरी यादव ने एसपी से डीएसपी के नहीं बैठने की शिकायत की।

मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय एसीओ अम्लेंद्र कुमार शर्मा , प्रमुख विजय यादव, पूर्व प्रमुख अरुण साह, मुखिया शंभू यादव, अमरेन्द्र सिंह बबलू, मंटू भगत, अशोक सिंह, मनोज सिंह, कृष्णानंद भगत, मनोज यादव, दिनेश सिंह, कृष्णकुमार पंडित, संतोष भगत, राजेन्द्र पंडित, प्रमोद यादव, भोला अंसारी, शफीक अंसारी सहित अन्य थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.