Move to Jagran APP

खून से पटे मोदी के दामन

By Edited By: Published: Mon, 30 Sep 2013 03:14 AM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2013 03:15 AM (IST)

कार्यालय प्रतिनिधि, बांका: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री भीम सिंह ने कहा कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के दामन खून से सने हुए हैं। धर्मनिरपेक्षता के दुश्मन मोदी के चलते ही सामाजिक समानता व सौहार्द के हिमायती नीतीश कुमार को भाजपा से नाता तोड़ना पड़ा। खुद भाजपा ने ही नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया। नीतीश के नाम पर चुनावी वैतरणी पार करने वाली भाजपा को उनकी बढ़ती लोकप्रियता व सूबे का चतुर्दिक विकास रास ही नहीं आया। जनता सब समझ रही है और समय आने पर भाजपा को इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी।

loksabha election banner

श्री सिंह रविवार को नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास यात्रा जदयू की पहचान रही है। विकासहीनता व अपराध सहित सामाजिक वैमनस्यता के दलदल में फंसे सूबे की सत्ता जब जनता ने नीतीश कुमार को सौंपी तो उन्होंने दिन-रात की मेहनत से उस पर खरा उतरने का प्रयास किया। इसमें उन्हें भरपूर सफलता भी मिली। आज गांव-गांव तक सड़क पहुंच गई है। दिन में सड़कों पर भयभीत होकर चलने वाले लोग रात में भी निर्भय होकर चलते हैं। वंचित, अल्पसंख्यक से लेकर हर वर्ग के लोग आज राहत महसूस कर रहे हैं।

बाक्स आइटम

टूट गया बदनाम घुंघरु अब डर काहे का : बलियाबी

बांका: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियाबी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने जन अपेक्षाओं के अनुरुप भाजपा से नाता तोड़कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। जदयू कार्यकर्ताओं के पैर में भाजपा से गठबंधन एक बदनाम घुंघरु की तरह बंध गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने सही समय पर खोलकर फेंक दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा को शायद उन मुसलमान देशभक्तों की याद भी नहीं रही, जिसने हंसते हंसते अपने वतन के लिए जान दे दी। वैसे भी धर्मनिरपेक्ष इस देश में धर्म व जाति की राजनीति करने वालों को नीतीश कुमार ने न्याय व विकास की राजनीति से जो करारा तमाचा दिया है, उसकी धूम देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच चुकी है। 15 साल के कुशासन के समय किसी ने आज के बिहार की कल्पना तक नहीं की थी। अपराध व विकासहीनता का पर्याय बन चुके इस सूबे में एक भी आदमी सुकून में नहीं था। नीतीश कुमार ने डूबे हुए बिहार की नैया को न केवल मझधार से निकाला बल्कि आज यह प्रदेश सबके लिए उदाहरण बन गया है। हर समाज के लोगों को विकास का अवसर मिला। आज हर घर की बेटियां साइकिल पर सवार हो स्कूल जा रही है। हर तरफ विकास झलक रहा है। ऐसे में एक बार फिर भाजपा सियासी फायदे के लिए इस प्रदेश को नफरत की आग में झोंकना चाह रही है, मगर प्रदेश की जनता उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इस मौके पर पार्टी नेता सह सांसद प्रतिनिधि वेदानंद सिंह, उच्चेश्वर सिंह, दिनेश दास, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के रितेश चौधरी, जैनेन्द्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, अशोक यादव, पालन मांझी, गौतम कामती, रविन्द्र सिंह, नौशाद अली, अनिल साह, अजय भारती, जितेन्द्र पासवान, अभिषेक गौरव, सुभाष कुमार चून्नू, नवाब अंसारी, मौलाना अब्बास, जहांगीर आलम, उदय सिंह, द्वारिका मिश्र, लाल बिहारी सिंह, मृत्युंजय सिंह, निरंजन सिंह, ग्यास खां, राघवेन्द्र सिंह, सुजाता वैद्य, केशो दास, विनोद कुमार, कृष्णानंद भगत, नरेश रजक, बिमल कुमार सिंह, प्रमोद मंडल आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.