Move to Jagran APP

विरोध को ले शराब दुकान में लगाई आग

By Edited By: Published: Sun, 20 Apr 2014 07:03 PM (IST)Updated: Sun, 20 Apr 2014 07:03 PM (IST)
विरोध को ले शराब दुकान में लगाई आग

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : असमाजिक लोगों ने शानिवार की रात मखरा में स्थित शराब भट्ठी में आग लगा दिया। इस घटना में लाखों की क्षति हुई है। घटना का कारण व्यवसायिक विरोध बताया जा रहा है। गुरुवार को ही गोरख सिंह के मकान में शराब भट्ठी खुली थी। इसमें 2000 पाउच शराब, विनोद गुप्ता का ट्रक का पुराना 19 टायर, 15 क्विंटल धान जल कर राख हो गया। गुप्ता को अकेले करीब 80 हजार रुपए की क्षति होने का अनुमान है। भट्ठी एवं गुप्ता की दुकान एक ही कमरे में मकान के निचले तल में थी। उपर तल पर बने मुन्ना महतो का हार्डवेयर, धीरज कुमार का जनरल स्टोर और खुद मकान मालिक की एक दुकान भी आग से प्रभावित हुआ है। यदि मौके पर रात्रि में दमकल नहीं पहुंचता तो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाता। गोरख ने बताया कि कम से कम मकान का मरम्मत कराने में पाच लाख रुपये लगेगा। बताया गया कि यहा रोजाना करीब 500 पाउच शराब अवैध तरीके से बिकता है। जब भट्ठी खुली तो ऐसे दुकानदारों को क्षति होनी शुरु हो गई। भट्ठी खुलने का मौखिक विरोध किया गया था। हालाकि वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि विरोध नहीं हुआ था। चर्चा है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वाले या इन्हें आपूर्ति करने वाले शराब व्यवसाई इस घटना को अंजाम दिए है। मौके पर पीड़ित गुप्ता एवं भट्ठी के संचालक मदन यादव ने बताया कि लोहे के कीवाड़ को तोड़कर उसमें से शराब निकाल कर आग लगाई गई है क्योंकि न शराब का गंध मिला न ही प्लास्टिक का अवशेष। इनका कहना है कि अगर तुरंत पुलिस छापामारी करती तो आसपास के इलाके में शराब पकड़ा जा सकता था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.