Move to Jagran APP

जॉन अब्राहम ने लॉन्च की यह ख़ास बाइक, कीमत है महज इतनी

FZ सीरिज को आगे बढ़ाते हुए यामाहा ने भारत में अपनी नई FZ25 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यामाहा की तरफ से यह पहली ऐसी बाइक है जो 250cc इंजन

By Bani KalraEdited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 06:03 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jan 2017 11:05 PM (IST)
जॉन अब्राहम ने लॉन्च की यह ख़ास बाइक, कीमत है महज इतनी
जॉन अब्राहम ने लॉन्च की यह ख़ास बाइक, कीमत है महज इतनी

नई दिल्ली(बनी कालरा): FZ सीरिज को आगे बढ़ाते हुए यामाहा ने भारत में अपनी नई FZ25 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यामाहा की तरफ से यह पहली ऐसी बाइक है जो 250cc इंजन के साथ भारत आई हैं। इस समय देश में प्रीमियम बाइक्स का क्रेज़ लोगों में अच्छा-ख़ासा देखने को मिल रहा है। बजाज, टीवीटीएस और हीरो जैसी कंपनियां भी इसी सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही हैं। ऐसे में यामाहा की इस 250cc इंजन वाली बाइक को कितनी कामयाबी मिलेगी यह देखना अब वाकई दिलचस्प होगा। अगर आप यामाहा की FZ25 को लेने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले आप इस रिपोर्ट को जरूर पढ़े.....

loksabha election banner

लुक्स-डिजाइन:
अगर आप इस बाइक को अपने सेगमेंट की एक स्टाइलिश बाइक कहें तो शायद गलत नहीं होगा। इस बाइक को किसी भी एंगल से देखने पर यह निराश नहीं होने देती। इसे 20 से 30 साल के लोगों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इसकी हेडलाइट और टेललाइट काफी स्पोर्टी फील देती है और यह बाइक ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगी।

इंजन:
यामाहा ने इस बाइक में 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 249cc इंजन का इंजन लगा है। यह इंजन 20.9PS की पॉवर और 20NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गये हैं। आपको बता दें की यह इंजन जापानी मार्किट में बेहद लोकप्रिय है और भारत के लिए इसे खास तरह से ट्यून किया गया है जो हर परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करता है यह बाइक एक लीटर में 43 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। (अनुमानित).

फीचर्स:
जब बाइक पॉवरफुल हो तो उसके लिए जबरदस्त बैकिंग की भी आवश्यकता होती है। यामाहा ने इस बाइक में इस बात पर अच्छी तरह ध्यान दिया है। इसके फ्रंट टायर में 282mm फ्रंट डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर टायर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है। वही इस बाइक का वजन 148kg है। 160mm ग्राउंडक्लेरेंस की मदद से ऊँचे-नीचे रास्तों पर से बाइक आसानी से निकल सकती है। इसके अलावा बाइक में नया रियर सस्पेंशन, बड़े फुट स्पेस, 14 लीटर का फ्यूल टैंक, बेहतर राडिंग पोजीशन और LED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ब्लूकोर टेक्नोलॉजी:
यामाहा की ब्लूकोर टेक्नोलॉजी दुनियाभर में पॉपुलर है। ब्लू कोर टेक्नोलॉजी को यामाहा अपने सभी मॉडल्स में इस्तेमाल करती है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से गाड़ी की माइलेज बढ़ती है, कूलिंग क्षमता बढती है और पॉवर कम नहीं होती।

कीमत:
कीमत की बात करें तो नई FZ25 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1.19 लाख रुपए रखी गयी है। ऐसे में इस बाइक का मुकाबला बजाज की पल्सर RS, TVS अपाचे 200, हीरो करिज़्मा ZMR और कतम duke 200 से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.