Move to Jagran APP

Ultraviolette F77 Mach 2 में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानिए पहले से कितनी अलग

Ultraviolette पहले की तरह ही F77 को 3 परसोना में पेश करेगी जिसमें एयरस्ट्राइक लेजर और शैडो शामिल है। शैडो को स्टील्थ ग्रे एस्टेरॉयड ग्रे और कॉस्मिक ग्रे पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा। Ultraviolette F77 Mach 2 को पावर और टॉर्क के आंकड़ों में थोड़ी बढ़त हासिल हुई है। Ultraviolette F77 Mach 2 की अब शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 25 Apr 2024 06:30 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:30 PM (IST)
Ultraviolette F77 Mach 2 में ये 5 बड़े बदलाव हुए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ultraviolette को देश की सबसे तेज-तर्रार Electric Bike बनाने के लिए जाना जाता है। ब्रांड ने हाल ही में अपडेटेड Ultraviolette F77 को लॉन्च किया है, जिसे F77 Mach 2 नाम दिया गया है। इंडियन मार्केट इसे कुल 2 वेरिएंट में बेचा जाएगा। आइए, जान लेते हैं कि इसमें पहले से क्या कुछ नया है।

loksabha election banner

नया कलर

Ultraviolette पहले की तरह ही F77 को 3 परसोना में पेश करेगी, जिसमें एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो शामिल है। शैडो को स्टील्थ ग्रे, एस्टेरॉयड ग्रे और कॉस्मिक ग्रे पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा। वहीं, लेजर को प्लाज्मा रेड, टर्बो रेड और आफ्टरबर्नर येलो कलर मिला है। एयरस्ट्राइक को स्टेलर व्हाइट, सुपरसोनिक सिल्वर और लाइटनिंग ब्लू के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kia और Hyundai करेंगी इंडियन मार्केट पर राज! कंपनियों ने बनाया प्रोडक्शन बढ़ाने का मेगा प्लान

परफॉरमेंस

Ultraviolette F77 Mach 2 को पावर और टॉर्क के आंकड़ों में थोड़ी बढ़त हासिल हुई है। पावर आउटपुट अब 40 बीएचपी है, जबकि टॉर्क आउटपुट 100 एनएम है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3 राइडिंग मोड्स - ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक के साथ आती रहेगी। यह 2.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

चार्जिंग और रेंज

बैटरी पैक 10.3 kWh यूनिट है, लेकिन अब स्टैंडर्ड और रिकॉन वर्जन को 211 किमी और 323 किमी की आईडीसी-क्लेम्ड रेंज मिलती है। कंपनी इसके लिए एक स्टैंडर्ड चार्जर और एक बूस्ट चार्जर देती है। इसमें एक सुपरनोवा चार्जर भी है, जो केवल एक घंटे में बैटरी पैक को 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

किफायती दाम

Ultraviolette F77 Mach 2 की अब शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि F77 Mach 2 Recon की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। आपको बता दें कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं और केवल पहले 1,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होंगे। आप इसे 5000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

Violette AI

Ultraviolette ने नए लॉन्च के साथ Violette AI को भी इंट्रोड्यूस किया है। इसमें मूवमेंट, फॉल और टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स और एक एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये फीचर्स मोबाइल एप्लिकेशन के साथ मिलकर भी काम करते हैं।

Performance Pack

अल्ट्रावायलेट ने एक नया परफॉर्मेंस पैक पेश किया है। इसमें डायनेमिक रीजन और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है। इसे रीजन मोड के लिए टेन लेवल और ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए 4 लेवल दिए गए हैं। कंपनी की ओर से पहले 1,000 ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के परफॉर्मेंस पैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Pak Auto Industry धड़ाम! पड़ोसी मुल्क ने महीने भर में बेची जितनी गाड़ियां, भारतीयों ने उतनी एक दिन में खरीद डालीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.