लखनऊ में मनचला स‍िपाही लाइन हाज‍िर, युवती से कहा था...आपको जींस-टीशर्ट में देखना चाहता हूं

युवती के मुताबिक रात में सिपाही ने उसे हाय हेलो का मैसेज किया। जब युवती ने कोई जवाब नहीं दिया तो सिपाही ने फिर मैसेज किया। युवती ने लिखा कि थाने आए थे आप मिले नहीं। सिपाही ने लिखा कि जी किसी काम से बाहर गया था।