Move to Jagran APP

मुनव्वर राना ने जताया जान का खतरा, भाई-भतीजों पर लगाया आरोप; जान‍िए क्‍या है कलह की वजह

साेमवार की शाम करीब छह बजे मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर जानलेवा हमला हुआ था। गनीमत थी कि गोली कार पर लगी। जवाब में तबरेज ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाईं लेकिन हमलावर भाग निकले।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 12:26 PM (IST)
Hero Image
सीसी फुटेज के जरिए हमलावरों का पुलिस ने लगाया सुराग, तलाश तेज।

रायबरेली, जेएनएन। बेटे पर हुए हमले के बाद प्रख्यात शायर मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति की लालच में भाई और भतीजे हत्या की साजिश रच रहे। यदि पुलिस हरकत में नहीं आई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। हालांकि यह बातें उन्होंने कुछ लोगों से मौखिक रूप से ही साझा कीं। इस बाबत कोई लिखित शिकायत नहीं की है। इसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने की है।

सोमवार की शाम कोतवाली नगर क्षेत्र में मुनव्वर राना के बेटे पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। गनीमत रही की गोलियां उन्हें लगने के बजाय कार में लगीं। इस मामले में उन्होंने चाचा और चचेरे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट यहां कोतवाली नगर में नामजद दर्ज कराई है। इसी घटना के बाद कोतवाली पहुंचे मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया था। हालांकि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। एएसपी ने बताया हमले में नामजद आरोपितों से पूछताछ करने के साथ ही सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। यदि मुनव्वर राना भी लिखित शिकायत देते हैं तो इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वे वर्तमान में लखनऊ में रह रहे हैं।

प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में शक के आधार पर आरोपित उनके भाइयों और भतीजे से पुलिस ने पूछताछ की है। राजघाट में साढ़े आठ बीघा कीमती भूखंड को लेकर परिवार में तनातनी की बात सामने आई है। इस बीच पुलिस ने गोली चलाने वालों की तस्वीर सीसी फुटेज के जरिए हासिल कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पूरे मामले का राजफाश हो सकेगा। साेमवार की शाम करीब छह बजे मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर जानलेवा हमला हुआ था। गनीमत थी कि गोली कार पर लगी। जवाब में तबरेज ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाईं, लेकिन हमलावर भाग निकले। उन्होंने मामले में चाचा राफे राना, इस्माइल राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासिर राना पर हमला कराने का संदेह जताते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपितों में इस्माइल राना मुंबई में थे, जिन्हें यहां बुला लिया गया है। मंगलवार को राफे और इनके पुत्र मोहसिन तथा जमील, शकील से कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया।

गलत वरासत हाेने के बाद बिगड़ा माहौल :  आरोपित राफे राना ने बताया कि राजघाट पर साढ़े आठ बीघा जमीन है। इसमें चार बीघा उनकी और उनके भाई इस्माइल की है। साढ़े चार बीघा में छह भाइयों का हिस्सा है। पिता की मृत्यु के बाद गलत वरासत हो गई और पूरी साढ़े आठ बीघा जमीन छह भाइयों के नाम चढ़ गई। इसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। बकौल राफे फरवरी 2021 में तबरेज ने हमारे हिस्से की जमीन में से 18 बिस्वा बेच दी। ये बात जब पता चली तो निबंधन कार्यालय में आपत्ति करके दाखिल खारिज रोकवा दी। हमले की घटना से कोई सरोकार नहीं है।

यह भी पढ़ें : रायबरेली में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर फायर‍िंग, भाई राफे राना सहित 6 लोग हिरासत में

हमलावरों की तस्वीर कैमरे में कैद :  त्रिपुला चौराहे के निकट हाईवे किनारे होटल में लगे सीसी कैमरे में तबरेज पर हमला करने वाले बाइक सवार बदमाशों की फोटो कैद हो गई है। बाइक पर नंबर नहीं पड़ा है। पुलिस बड़ी सरगर्मी से उन दोनों की तलाश कर रही है, ताकि वारदात का सच सामने लाया जा सके।

शक के आधार पर आरोपित बनाए गए पांच लोगों से पूछताछ की गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। सीसी फुटेज से कुछ फोटो मिली हैं, उनके आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।   - श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें