Move to Jagran APP

चार धाम यात्रा में नहीं होगी कनेक्टिविटी की दिक्कत, Jio की पूरी तैयारी; पूरे रास्ते मिलेगा 5G नेटवर्क

Jio ने चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान और सुलभ बनाने के लिए कंपनी ने यात्रा के पूरे रास्ते में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा देने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि पिछले साल जियो यात्रा के दौरान 5G नेटवर्क देने वाला पहला ऑपरेटर था। आपको बता दें कि चारधामों में बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 10 May 2024 03:53 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 03:53 PM (IST)
चार धाम यात्रा के पूरे रास्ते मिलेगा 5G नेटवर्क, यहां जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio लगातार अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए काम करता रहता है। 2022 में कंपनी के 5G नेटवर्क को पेश किया था। इसके बाद कंंपनी ने अपने एक साल में देश के ज्यादातर हिस्सों में अपने 5G नेटवर्क को प्रसारित कर दिया था।

जियो ने चारधाम यात्रा मार्ग को अपने ट्रू 5G डेटा नेटवर्क के साथ जोड़ते हुए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर दी है। आपको बता दें कि चार धाम में  बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। जहां  केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई और बद्रीनाथ के कपाट 12 मई से खुल रहे हैं।

चारधाम यात्रा मार्ग में 5G कनेक्टिविटी

  • चारधाम यात्रा में 5G डेटा नेटवर्किंग के लिए Jio ने रास्ते भर में इसे उपलब्ध कराया है। यात्रा मार्ग पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली-गोपेश्वर, जोशीमठ, उखीमठ, गुप्तकाशी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला, टेहरी, घनसाली, चिन्यालीसौड़, आदि में 5G उपलब्ध होगा।
  • आपको बता दें कि जियो पहला ऐसा ऑपरेटर है, जिसने पिछले साल की यात्रा में 5G नेटवर्क उपलब्ध कराया था। कंपनी ने एक साल के अंदर अपने नेटवर्क को काफी बेहतर कर दिया है।
  • कंपनी का दावा है कि उसने चारधाम यात्रा मार्ग पर अन्य ऑपरेटरों की तुलना में कहीं अधिक 4G और 5G टावर लगा लिए हैं।
  • इसके साथ ही सिर्फ जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड है, जो बेहतर 5G नेटवर्क कवरेज देता है।

यह भी पढ़ें - Jio Recharge: रिलायंस जियो के 666 और 479 रुपये वाले प्लान में कौन बेहतर, किसमें आपका फायदा

कैसे करें उपयोग?

  • अगर आप यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G फोन होना चाहिए। अगर आपके पास 5G डिवाइस है तो वे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1000mbps तक की तेज स्पीड के साथ 5G डेटा का आनंद ले सकेंगे।
  • आपको बता दें कि कंपनी अपने 5G नेटवर्क को न केवल बड़े शहरो में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी इसे उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़ें - जलवायु परिवर्तन से निपटने में बाधा बन रहे AI और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, शोधकर्ताओं ने किया दावा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.