Move to Jagran APP

iPhone 14: 25500 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है Apple का ये स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Apple ने कुछ महीने पहले अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। आज इस सीरीज का iPhone 14 फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस फोन की वास्तविक कीमत 79900 रुपये है लेकिन आप इसपर 25500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 06 Dec 2022 04:56 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2022 04:56 PM (IST)
iPhone 14: 25500 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है Apple का ये स्मार्टफोन, जानें डिटेल
Apple iPhone 14 is getting huge discount on flipkart

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नए आइफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि फ्लिपकार्ट लेटेस्ट iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि ऐपल ने सितंबर में लॉन्च किया था। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 plus, iPhone 14 pro और iPhone 14 pro max शामिल हैं। आज हम इस सीरीज के iPhone 14 पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करेंगे।

loksabha election banner

इतनी है iPhone 14 की कीमत

Apple ने iPhone 14 को 79,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये फोन 77,400 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यानी कि इस फोन पर आपको 2,500 रुपये की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें- कहीं छूट तो नहीं गई आपकी ट्रेन ! इन ऐप्स से मिनटों में चेक करें Live Running Status

iPhone 14 पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट मिल सकती हैं। इसके अलावा आपको 20,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 51,900 रुपये रह जाती है। हालांकि एक्सचेज ऑफर आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करेगा।

Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 14 में आपको नया A15 बायोनिक चिप दिया गया है, जिसमें छह-कोर CPU और बेहतर GPU है। यह 15 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स देता है। इस मॉडल में पिल-प्लस-होल कटआउट है। इसके अलावा iPhone 14 मॉडल थोड़े पतले हैं और रिसाइकिल मटेरियल का उपयोग करके बनाएं गए हैं। डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 14 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है।

इसमें बेहतर कैमरा सेटअप है, जिसका 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी की सुविधा देता है। यह सेंसर स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करते है, जो वीडियो को जिटर-फ्री बनाने में मदद करते है। इसके अलावा इस फोन में एक अल्ट्रावाइड कैमरा भी है, जो ज्यादा डिटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है।

यह भी पढ़ें- 2023 में आएगा OnePlus का ये धांसू फोन, लॉन्च के पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.