Move to Jagran APP

युवाओं के लिए कौन सा फोन है बेहतर, देंखे लिस्ट

अगर आप भी युवा हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं। तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं युवाओं के हिसाब से बेस्ट स्मार्टफोन। इनमें Samsung Realme Motorola Infinix और Oppo के स्मार्टफोन अलग अलग रेंज के शामिल हैं।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 08:05 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 08:05 PM (IST)
युवाओं के लिए कौन सा फोन है बेहतर, देंखे लिस्ट
best smartphones photo credit - Samsung & Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन और युवाओं का रिश्ता बहुत गहरा होता है। आजकल के युवा लोग खाने पीने के साथ साथ स्मार्टफोन के बिना भी नहीं रह सकते हैं। हर युवा चाहता है उसके पास एक अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन हो। लेकिन हर किसी का बजट भी अलग अलग होता है। इसलिए अगर आप युवा है और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमने आपके लिए अलग अलग रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव किया है।

loksabha election banner

युवाओं के लिए ये हैं सबसे अच्छे स्मार्टफोन

  • Infinix Hot 12 PRO- इंफीनिक्स के इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में डिस्पले 6.6 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन के 6 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।
  • OPPO A74 5G- Oppo के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में डिस्पले 6.49 इंच की स्क्रीन से Full HD+ रिसोल्यूशन के साथ मिलता मिलता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 2 MP का देप्थ और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6 GB वाले मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है।
  • Realme 8- इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। इसकी 6.4 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा, 2 MP का तीसरा और 2 MP का चौथा कैमरा है। इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 8 GB रैम, और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत 17,999 रुपये है।
  • Samsung Galaxy A52- सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में डिस्पले की बात करें तो इसकी 6.50 इंच की स्क्रीन से Full HD+ Super Amoled डिस्प्ले मिलता है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन quad कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 12 MP का अल्ट्रा वाइड,5 MP का मैक्रो कैमरा और 5 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 4500 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6 GB वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है।
  • Moto Edge 30 - इसमें Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 6.55 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्पले मिलता है। फोन में 144 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही 50 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन में 4020 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6 GB वाले मॉडल की कीमत 27,999 और 8GB वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.