Move to Jagran APP

आपके लिए Cooler ठीक रहेगा या AC? जानिए इस गर्मी किसे खरीदने में है समझदारी

Cooler vs AC आप इस आर्टिकल की मदद से ये जान पाएंगे कि आपके घर के लिए AC खरीदना अच्छा रहेगा या कूलर से काम चल जाएगा। हम आपके लिए कूलर और एयर कंडीशनर का कंपैरिजन लेकर आए हैं। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 10 Jun 2023 09:54 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jun 2023 09:54 PM (IST)
आपके लिए Cooler ठीक रहेगा या AC? जानिए इस गर्मी किसे खरीदने में है समझदारी
Cooler or AC, which one is wiser to buy this summer? These points will remove confusion

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जून का महीना अब लगभग आधा खत्म होने वाला है। गर्मी अपने प्रचंड विकराल रूप में है। ज्यादा गर्मी पड़ने से पहले इससे बचने का इंतजाम करना बेहद जरूरी है। कई बार हम ये तय नहीं कर पाते की हमें कूलर लेना चाहिए या एयर कंडीशनर खरीदना चाहिए।

loksabha election banner

इसी समस्या का हम समाधान लेकर आये हैं। आप इस आर्टिकल की मदद से ये जान पाएंगे कि आपके घर के लिए AC खरीदना अच्छा रहेगा या कूलर से काम चल जाएगा। हम आपके लिए कूलर और एयर कंडीशनर का कंपैरिजन लेकर आए हैं।

Cooler और AC की कीमत में अंतर

एयर कंडीशन और कूलर की कीमत में जमीन-आसमान का अंतर होता है। जहां एयर कूलर 10 हजार रुपये में ठीक-ठाक आ जाता है। वहीं एयर कंडीशनर खरीदने के लिए आपको कम से कम 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा, कूलर एयर कंडीशनर की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं। कूलर की सबसे बड़ी दिक्क्त ये ही कि उमस वाले मौसम में राहत नहीं मिलती है।

Cooler और AC एयर क्वालिटी और कंट्रोल

एक तरफ जहां कूलर में आपको हमेशा फ्रेश एयर मिलती है। वहीं एयर कंडीशनर में रूम की एयर को ही ठंडा करके बार-बार थ्रो किया जाता है। ऐसे में अगर आप दमा या ऐसी ही कोई बीमारी से पीड़ित हैं तो आपके लिए एयर कूलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दूसरी तरफ अगर आप मुंबई या समुद्र क्षेत्र के शहरों में रहते हैं, तो आपको लिए एयर कंडीशनर बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि एयर कंडीशनर में ह्यूमैनिटी नहीं बनती है।

Cooler और Air Conditioner में कौन बेस्ट?

ये आपको बता पाना मुश्किल है कि AC और कूलर में बेस्ट कौन सा है। क्योंकि दोनों के ही अलग-अलग फायदे और नुकसान है. जहां एयर कूलर ताजी हवा देता है. वहीं एयर कंडीशनर रूम की एयर को ही ठंडा करके थ्रो करता है। दूसरी और एयर कूलर में मच्छर पनपने का डर रहता है, वहीं एयर कंडीशनर में बैक्टीरिया मिलते हैं। इसलिए आप अपनी जरूरत के मुताबिक एयर कूल और एयर कंडीशनर में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.