Move to Jagran APP

7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में 55 इंच समेत ये 5 धांसू स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, यहां जानें पूरी डिटेल

Indias Cheapest Smart TV 55 इंच UHD स्मार्ट टीवी अल्ट्रा-थिन बेजेल्स के साथ एंड्राइड 9 सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी में 40W स्पीकर HDR10 2GB रैम और सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 500 nits ब्राइटनेस 8GB ROM के साथ 2 स्पीकर्स दिये गये हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 03:03 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 04:08 PM (IST)
7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में 55 इंच समेत ये 5 धांसू स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, यहां जानें पूरी डिटेल
यह Westinghouse की 55 इंच UHD स्मार्ट टीवी की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। India's Cheapest Smart TV: अमेरिकन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Westinghouse की तरफ से भारत में Made in India स्मार्ट टीवी की लंबी रेंज पेश की है। यह स्मार्ट टीवी 55 इंच UHD, 43 इंच FHD, 40 इंच FHD, 32 इंच HD Ready और 24 इंच स्क्रीन साइज में आती हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। यह Non Smart LED Tv की कीमत है। 32 इंच HD Ready स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है। वही 40 इंच FHD स्मार्ट टीवी को 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। 43 इंच FHD TV की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं 55 इंच स्मार्ट टीवी मॉडल को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner
  • 24 इंच नॉन स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकर आउटपुट, 2 स्पीकर, ऑडियो इक्विलाइजर, ऑटोमेटिक वॉल्यूम लेवल ऑडियो फीचर दिया गया है। यह एक HD Ready स्मार्ट टीवी है। जिसका रेजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।
  • 32 इंच HD Ready और 40 इंच FHD स्मार्ट टीवी को एंड्राइड 9 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह दोनों स्मार्ट टीवी एक अल्ट्रा-थिन बेजेल और 24W स्पीकर आउटपुट दिया गया है। साथ ही HDR, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 400 nits ब्राइटनेस, 2 स्पीकर्स, 1 GB रैम और 8GB ROM का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी में स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरिएंस दिया गया है।
  • 43 इंच FHD स्मार्ट टीवी को एक 30W स्पीकर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। यह एक अल्ट्रा-थिन बेजेल्स सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी को एंड्राइड 9 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। स्मार्ट टीवी हाई डायनमिक रेंज सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्ट टीवी में 500 nits ब्राइटनेस, सराउंड साउंट, 1GB रैम और 8GB ROM का सपोर्ट दिया गया है।
  • 55 इंच UHD स्मार्ट टीवी अल्ट्रा-थिन बेजेल्स के साथ एंड्राइड 9 सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी में 40W स्पीकर, HDR10, 2GB रैम और सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 500 nits ब्राइटनेस, 8GB ROM के साथ 2 स्पीकर्स दिये गये हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.