Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है रामेश्वरम, कन्याकुमारी घूमने का शानदार मौका, मुफ्त में लें रहने-खाने का मज़ा

IRCTC Tour Package आईआरसीटीसी एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप एक साथ मदुरै रामेश्वरम कन्याकुमारी तिरुवनंतपुरम जैसी सुंदर जगहों की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की कीमत सुविधाओं के बारे में विस्तार से।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 22 Jun 2022 10:41 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jun 2022 10:41 AM (IST)
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है रामेश्वरम, कन्याकुमारी घूमने का शानदार मौका, मुफ्त में लें रहने-खाने का मज़ा
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी का रामेश्वरम, कन्याकुमारी टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: वैसे तो दक्षिण भारत की लगभग हर एक जगह अपने आप में अलग खूबसूरती समेटे हुए है लेकिन इन्हें एक बार में घूमना मुमकिन ही नहीं, तो अगर आप बारी-बारी से इन जगहों को एक्सप्लोर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्यों ना शुरुआत कन्याकुमारी से की जाए। आईआरसीटीसी एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप एक साथ मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम जैसी सुंदर जगहों की सैर कर सकते हैं। 6 दिनों के इस टूर पैकेज की कीमत क्या होगी, इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? जान लें यहां इसकी पूरी डिटेल्स।

loksabha election banner

पैकेज की डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Southern Divine Temple Tour Ex Vishakhapatnam

जाने की तारीख - 12 अगस्त 2022

कहां से मिलेगी फ्लाइट की सुविधा - विशाखापट्टनम एयरपोर्ट

टूर की अवधि - 6 दिन, 5 रात

डेस्टिनेशन - विशाखापट्टनम, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम

पैकेज का खर्च - 32350 रुपये प्रति व्यक्ति

मिलेगी यह सुविधा-

1. दोनों तरफ से फ्लाइट की सुविधा।

2. रहने के लिए एसी होटल।

3. 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की व्यवस्था।

4. आने जाने के लिए एसी कैब मिलेगी।

5. ट्रैवल इंश्योरेंस भी इसमें शामिल होगा।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 43330 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं दो व्यक्तियों के लिए 33770 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।

तीन लोगों के लिए 32350 रुपये खर्च करने होंगे।

इसके अलावा अगर बच्चे साथ हैं, तो 2 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 28225 रुपए लगेंगे। वहीं, चाइल्ड विदआउट बैड के लिए 24270 रुपए।

इन नंबरों पर करें संपर्क

इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3b72hYp पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप फोन नंबर 8287932318, 8287932227 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Pic credit- kanyakumari_tourism/Instagram


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.