Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: मौसम में बदलाव से Patnitop में कारोबार रहा 40 प्रतिशत ठंडा, जून में अच्‍छा रहने की उम्‍मीद

Jammu News जम्‍मू-कश्‍मीर में मौसम में बदलाव से पत्नीटाप में कारोबार 40 प्रतिशत ठंडा रहा। मई में 40 प्रतिशत सैलानियों के कम आने से गर्मी के सीजन में होटल सहित सभी कारोबारियों का काम कम ही रहा। कारोबारियों को जून माह में कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Sun, 04 Jun 2023 09:44 AM (IST)Updated: Sun, 04 Jun 2023 09:44 AM (IST)
Jammu Kashmir News: मौसम में बदलाव से Patnitop में कारोबार रहा 40 प्रतिशत ठंडा, जून में अच्‍छा रहने की उम्‍मीद
मौसम में बदलाव से पत्नीटाप में कारोबार रहा 40 प्रतिशत ठंडा

अमित माही, ऊधमपुर : बार-बार रंग बदलने की वजह से इस बार मौसम के ज्यादातर खुशनुमां और सर्द रहने के कारण पत्नीटाप में होटल सहित अन्य सभी कारोबार भी पिछले वर्ष की तुलना में ठंडे रहे हैं। इस बार मई में मौसम के ठंडा रहने की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत कम सैलानी पत्नीटाप पहुंचे। मई में 40 प्रतिशत सैलानियों के कम आने से गर्मी के सीजन में होटल सहित सभी कारोबारियों का काम कम ही रहा।

loksabha election banner

पत्नीटाप कारोबारियों को जून माह में कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। देश और प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पत्नीटाप के कारोबार पर भी गर्मियों में सर्द रहे मौसम ने खासा असर डाला है। गर्मियों में बेहाल करने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पत्नीटाप की सुंदर वादियों में सुकून पाने के लिए आते हैं, मगर इस बार मौसम ने बार-बार रंग बदल कर झुलसा और जला देने वाली गर्मी को पड़ने ही नहीं दिया। मौसम खुशमिजाज रहने की वजह से सैलानियों ने भी पत्नीटाप का रुख कम किया।

मई और जून महीने की गर्मी में काफी अच्‍छा होता है पर्यटन

पत्नीटाप होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी लवनीश राव साठे ने बताया कि पत्नीटाप में मई और जून महीने की गर्मी में पर्यटन कारोबार काफी अच्छा होता है। मई में अन्य राज्यों से पर्यटक यहां घूमने और गर्मी से राहत पाने आते हैं, जबकि जून में पंजाब व जम्मू के स्थानीय पर्यटक ज्यादा संख्या में आते हैं। मगर इस बार मौसम के बदले रंग के कारण मई महीने में गर्मी तो ठीक से पड़ी नहीं, उल्टा गर्मी में सर्दियों का अहसास होता रहा।

मौसम में आए इस बदलाव ने पत्नीटाप में कारोबार को काफी प्रभावित किया है। साठे ने बताया कि अन्य राज्यों से कम सैलानियों के आने के कारण वीकेंड (सोमवार से शुक्रवार) तक पत्नीटाप में सैलानी न के बराबर रहे। जबकि वीकेंड(शनिवार और रविवार) को स्थानीय पर्यटकों के आने से पत्नीटाप में होटल जैमपैक रहे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मई माह में होटल कारोबारियों का काम 40 से 50 प्रतिशत तक कम रहा है। अब होटल कारोबारियों को जून माह से उम्मीदें लगी हैं।

गंडोला की सवारी करने भी पहुंचे कम लोग

पत्नीटाप में गंडोला और साहसिक गतिविधियों का संचालन करने वाले स्काई व्यू कंपनी का काम भी मौसम की वजह से 40 प्रतिशत कम रहा है। कंपनी के पदाधिकारियों के मुताबिक पर्यटन स्थल होने की वजह से काम पूरी तरह से पर्यटकों पर निर्भर होता है। पर्यटक जितने ज्यादा आते हैं, काम उतना अच्छा रहता है और पर्यटकों के कम आने से कम। इस बार मौसम की वजह से पत्नीटाप में सैलानी कम आए, जिससे अन्य कारोबारों की तरह गंडोला, साहसिक गतिविधियों सहित अन्य कामकाज 40 प्रतिशत तक कम रहा है। उम्मीद है जून में काम अच्छा रहेगा।

पत्नीटाप में तीन लाख के करीब ही पर्यटक आए

इस वर्ष मौसम की वजह से पत्नीटाप में कारोबार काफी कम रहा है। इस वर्ष 12 मई तक पत्नीटाप में तीन लाख के करीब ही पर्यटक आए हैं। इसके बाद मौसम ज्यादातर सर्द रहने की वजह से बहुत ज्यादा सैलानी नहीं आए। इस वर्ष अप्रैल में आने वाली सैलानियों की संख्या एक लाख से ज्यादा रही। शेष सभी महीनों में यह 50 हजार के आसपास रही है।

सैलानियों के कम आने से पत्नीटाप में होटल, टैक्सी, घोड़ा व अन्य कारोबारियों का काम प्रभावित होना स्वभाविक है, क्योंकि मौसम अनुकूल होने से कारोबार अच्छा रहता है और प्रतिकूल होने से काम प्रभावित होता है। पत्नीटाप डेवलपमेंट अथारिटी ट्रैकिंग सहित अन्य गतिविधियां आयोजित कर पर्यटकों को वर्षभर विशेष रूप से आफ सीजन में आकर्षित करने का प्रयास कर रही है, जिससे पत्नीटाप में कारोबार सीजन आधारित न होकर वर्षभर हो। - ठाकुर शेर सिंह, सीईओ, पत्नीटाप डेवलेपमेंट अथारिटी

इस साल हर महीने पहुंचे सैलानियों का आंकड़ा

जनवरी 63,347

फरवरी 44,812

मार्च 30,096

अप्रैल 1,05,092

मई 56,268 (12 मई तक)

कुल 2,99,615


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.