Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान नहीं आने पर भड़के जावेद मियांदाद, बोले- 'इंडिया होगा, अपने लिए होगा, हमारे लिए नहीं है...'

Asia Cup 2023 Controversy एशिया कप विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के बावजूद भारत पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है। वहीं एशिया कप के होस्ट देश को लेकर मामला अटका हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Mon, 06 Feb 2023 03:37 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 04:34 PM (IST)
पाकिस्‍तान नहीं आने पर भड़के जावेद मियांदाद, बोले- 'इंडिया होगा, अपने लिए होगा, हमारे लिए नहीं है...'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के बिगड़े बोल। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 Controversy : एशिया कप के होस्ट को लेकर PCB और BCCI में विवाद बढ़ता जा रहा है। बीसीसआई के कड़े रुख से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भड़क गए हैं। ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विवादित बयान दे दिया। मियांदाद ने भारत को लेकर अपशब्द कहे।

loksabha election banner

एशिया कप विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के बावजूद भारत, पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है। वहीं, एशिया कप के होस्ट देश को लेकर मामला अटका हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देने को तैयार नहीं है।

ICC की बॉडी से भारत को हटाने की मांग

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने ही देश में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर आमादा है। विवाद बढ़ने पर, पाकिस्तान के महान जावेद मियांदाद ने भारत पर तीखी टिप्पणी की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से टीम को बॉडी से हटाने के लिए कहा।

Javed Miandad के बिगड़े बोल

रिपोर्ट के मुताबिक एक यूट्यूब वीडियो में जावेद मियांदाद ने कहा, "मैं तो पहले भी कहता था। नहीं आते तो न आएं। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हमारी क्रिकेट मिल रही है। ये आईसीसी का काम है, ये चीज अगर आईसीसी कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी का कोई काम नहीं है।''

उन्होंने कहा, "आ के खेलो, खेलते क्यों नहीं है। भागते हैं, उनको मुसीबत हो जाती है भागते हैं।" एक रिपोर्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भारत, पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर रहा है। क्योंकि वे वापस जाने से डरते हैं, अगर वे हार जाते हैं। इस सवाल पर मियांदाद सहमत हो गए।

भारत में लोग घरों में लगा देते हैं आग

इस पर मियांदाद ने कहा, "हमारे समय पर भी वो इसलिए नहीं खेलते थे क्योंकि हारते हैं तो मुसीबत हो जाती है। वहां का क्राउड बहुत खराब है। जब भी इंडिया हारती है, चाहे किसी से हारे। वहां के जो लोग हैं, वो घरों को आग लगा देते हैं। हमें याद है जब हम खेलते थे तो उनके साथ मुसीबत हुई है।"

यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy सीरीज में किसने लगाए सबसे ज्यादा शतक, किसकी नाम दर्ज है सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड

यह भी पढे़ं- SA20 : Jimmy Neesham ने हवा में उड़ते हुए लपका अविश्वासनीय कैच, बल्लेबाज मुंह ताकता रह गया; देखें वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.