Move to Jagran APP
Featured story

Retirement Schemes: रिटायरमेंट के बाद ये 5 स्कीम बनेंगी बुढ़ापे की लाठी, नहीं होगी पैसों की कमी

Best Retirement Scheme हम नौकरी करते वक्त हमेशा रिटायरमेंट को लेकर टेंशन में रहते हैं। हम चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी हमारी इनकम जारी रहे। रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रहे इसके लिए आज हम आपको 5 इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में बताएंगे। इनमें निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Fri, 12 Apr 2024 10:03 AM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2024 10:03 AM (IST)
Retirement Schemes: रिटायरमेंट के बाद ये 5 स्कीम बनेगी बुढ़ापे की लाठी

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में हम किसी पर फाइनेंशियल रूप से डिपेंड नहीं होना चाहते हैं। ऐसे में खुद को वित्तीय तौर पर मजबूत रखने के लिए हम सेविंग के साथ कई बातों का ध्यान रखते हैं।

loksabha election banner

लेकिन, कई बार हमें रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को लेकर टेंशन हो जाती है। रिटायरमेंट के बाद भी हम चाहते हैं कि हमारे पास हर महीने सैलरी के तौर पर कोई ना कोई इनकम आती रहे।

रिटायरमेंट (Retirement Scheme) के बाद भी इनकम को जारी रखने के लिए मार्केट में कई स्कीम हैं। इन स्कीम में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित और इनडिपेंडेंट बना सकते हैं।

आज हम आपको 5 स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपके फ्यूचर को सिक्योर करने में मदद करेगी।

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

रिटायरमेंट के बाद आप चाहते हैं हर महीने आपको पेंशन का लाभ मिलता रहे तो इसके लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को चुन सकते हैं। इस स्कीम में आपको निवेश करना है और 60 साल के बाद एनपीएस फंड से 60 फीसदी की राशि एकमुश्त और 40 फीसदी पेंशन के तौर पर मिलती है।

पहले इस स्कीम का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को मिलता था पर अब इसका लाभ प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) सरकारी सेविंग स्कीम है। इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है। इसका मतलब है कि इसमें निवेश की गई राशि पूर्ण रूप से सुरक्षित होती है। इस स्कीम में भी आप अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश कर सकते हैं।

पीपीएफ में 15 साल तक निवेश करना होता है। आपको एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये  और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इस स्कीम में निवेश राशि पर टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है।

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का काफी अच्छा ऑप्शन बन गया है। वर्तमान में लोगों को यह फंड काफी पसंद आ रहा है। इस फंड में आप ल़न्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। अगर आप 3 साल या उससे ज्यादा अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा।

बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय आपको सभी बातों का ध्यान रखना होगा। दरअसल, इसमें बाजार जोखिम भी होते हैं तो आप विचार करने के बाद ही इसमें निवेश करें।

यह भी पढ़ें- MasterCard और Visa Card से कैसे कर सकते हैं UPI, यहां जानें पूरा प्रोसेस

बैंक डिपॉजिट

मनी सेविंग करने के लिए बैंक काफी अच्छा ऑप्शन है। आप चाहे तो बैंक एफडी या आरडी में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको सेविंग अकाउंट में मिल रहे ब्याज दर से ज्यादा का लाभ मिलता है। कई बैंक में स्पेशल एफडी स्कीम भी चलाई जाती है। आप उन स्कीमों की तुलना करके जिस स्कीम में ज्यादा लाभ मिल रहा है उसमें निवेश कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना

सरकार ने मध्य वर्ग और गरीब वर्ग के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) शुरू की है। इस स्कीम में 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। जब स्कीम मैच्योर यानी निवेशक 60 वर्ष का हो जाता है तो उसे 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का मासिक पेंशन मिलता है।  

Disclaimer: (ये आर्टिकल प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है, कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेशकों की राय जरूर लें और अपने जोखिम पर ही निवेश करें।)  

यह भी पढ़ें- Aadhaar ATM: इंडिया पोस्ट की जबरदस्त स्कीम, बैंक जाने की जरूरत नहीं घर बैठे मिलेगा कैश, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.