लंदन के अपने आलीशान घर से बेदखल हो सकता है विजय माल्या- ब्रिटिश कोर्ट
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को लंदन स्थित आलीशान घर से बेदखल किया जा सकता है। दरअसल इस घर में माल्या की 95 वर्षीय मां रहती हैं और बेदखल किए जाने के आदेश पर रोक लगाने की अर्जी ब्रिटिश अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी।