Move to Jagran APP

अगर धरती को बचाना है तो बनना होगा शाकाहारी, उठाने होंगे यह कदम

ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते उत्सर्जन के कारण हमारी धरती तेजी से गर्म हो रही है। इसके चलते जलवायु परिवर्तन का खतरा पैदा हो गया है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 12:29 PM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 12:30 PM (IST)
अगर धरती को बचाना है तो बनना होगा शाकाहारी, उठाने होंगे यह कदम
अगर धरती को बचाना है तो बनना होगा शाकाहारी, उठाने होंगे यह कदम

लंदन, प्रेट्र। ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते उत्सर्जन के कारण हमारी धरती तेजी से गर्म हो रही है। इसके चलते जलवायु परिवर्तन का खतरा पैदा हो गया है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इससे निपटने के लिए उचित कदम उठाने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का कहना है कि मांस की खपत को कम करके जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। एक नवीन अध्ययन के आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे खाने की आदतों का पर्यावरण पर असर पड़ता है। यदि हमें वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते उत्सर्जन को कम करना है तो अपने खाने की आदतों में कुछ बदलाव लाना होगा।

loksabha election banner

पेड़-पौधों की संख्या में होगा इजाफा

वैज्ञानिकों के मुताबिक, हम अपने आहार में मांसाहार को कम करके और पौधों पर आधारित उत्पादों के सेवन की मात्रा को बढ़ाकर धरती को बचाने में मदद कर सकते हैं। मांसाहार को कम करना इसलिए जरूरी है ताकि खाद्य अपशिष्ट को कम किया जा सके। इसी के साथ जब ज्यादा लोग शाकाहार का सेवन करने लगेंगे तो फसलों की पैदावार बढ़ानी होगी। इससे पेड़- पौधों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे ग्रीन हाउस गैसों को कम किया जा सकेगा।

यह कदम उठाने होंगे

वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें खाने की आदतों को बदलना होगा। इसका मतलब है कि मांस की खपत में 75 फीसद, सुअर के मांस में 90 और अंडों के उपभोग में 50 फीसद की कमी लानी होगी। वहीं, दूसरी तरफ सेम और दालों का उपभोग तीन गुना और नट्स व बीजों का उपभोग चार गुना बढ़ाना होगा

कृषि योग्य भूमि को बढ़ाने की आवश्यकता

ऑप्शंस फॉर कीपिंग द फूड सिस्टम विद इनवायरमेंटल लिमिट्स के नाम से प्रकाशित इस स्टडी के मुताबिक, वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती पर बढ़ती आबादी को देखते हुए कुछ जरूरी कदम उठाए जाने जरूरी हैं। इनमें से एक तो है रेड मीट के उपभोग में कमी लाना और दूसरा खेती में विकास करना। तभी वर्ष 2050 तक बढ़ी हुई आबादी के लिए खाद्यान उपलब्ध कराए जा सकेंगे। नेचर नामक जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, घटते वन और भारी मात्रा में पानी की बर्बादी जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारण हैं। इसके लिए कृषि योग्य भूमि को बढ़ाने की आवश्यकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.