Covid 19 UK Update : ब्रिटेन में डेल्टा-प्लस का कहर, 50 हजार नए मामले

ब्रिटेन में अब डेल्टा प्लस का कहर जारी है। यहां चंद दिनों में पचास हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। विज्ञानियों का कहना है कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्ट्रेन का सब-स्ट्रेन डेल्टा-प्लस (असली नाम एवाय-4.2) दरअसल डेल्टा स्ट्रेन से भी घातक है।