Move to Jagran APP

COVID-19: तुर्की से ब्रिटेन ने मंगवाई मेडिकल उपकरण की खेप, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए खत्‍म है प्रोटेक्‍टिव सूट

ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में कमी नहीं आ रही है और इसलिए अपना विमान भेज तुर्की से इसने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए PPE सूट मंगवाया है।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 11:40 AM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 11:40 AM (IST)
COVID-19: तुर्की से ब्रिटेन ने मंगवाई मेडिकल उपकरण की खेप, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए खत्‍म है प्रोटेक्‍टिव सूट
COVID-19: तुर्की से ब्रिटेन ने मंगवाई मेडिकल उपकरण की खेप, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए खत्‍म है प्रोटेक्‍टिव सूट

इंस्‍तांबुल, रायटर्स। कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया संकट में है और इस क्रम में ब्रिटेन ने अपना विमान भेज तुर्की से स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए प्रोटेक्‍टिव गियर की बड़ी खेप मंगवाई है। तुर्की से मेडिकल सुरक्षा उपकरण (medical protective equipment) लेकर ब्रिटिश मिलिट्री विमान (British military plane) बुधवार को ब्रिटेन पहुंचा। यह जानकारी तुर्की की अनाडोलू न्‍यूज एजेंसी (Anadolu news agency) ने दी। बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है।

loksabha election banner

महामारी से निपटने के लिए यहां फ्रंटलाइन पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी दिन-रात जुटे हैं और मेडिकल उपकरणों में कमी को लेकर उनकी ओर से मांगें भी जारी है। इनके पास प्रोटेक्‍टिव गियर लगभग खत्‍म हैं। इनके लिए ब्रिटेन ने तुर्की से 4 लाख PPE सूट मंगाए। यहां की नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि इस महामारी के कारण लगभग 100 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की मौत हो चुकी है। इसके लिए लोग ब्रिटेन की सरकार की खूब आलोचना हो रही है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने रविवार को स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए PPE की कमी की बात सार्वजनिक तौर पर स्‍वीकार की थी। उन्‍होंने कहा था कि यदि यह सोमवार शाम तक नहीं मिलता है तो यहां के अस्‍पतालों व स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के हालात संकटपूर्ण हो जाएंगे। इसके बाद ही देश की सरकार ने गाइडलाइन जारी किया। इसमें कहा गया कि कुछ दिनों के लिए मेडिकल स्टाफ अपने प्रोटेक्टिव सूट का दोबारा इस्तेमाल करें। NHS प्रमुख नेल डिक्सन ने अनुमान जताया था कि तुर्की से मंगाए गए मेडिकल उपकरण समय से आ जाएंगे लेकिन हालात चिंताजनक हो गए। बता दें कि ब्रिटेन की वायुसेना की विमान तुर्की से सामान लाने गई थी लेकिन कुछ कारणवश देरी हो गई और यह बुधवार सुबह पहुंची।  सरकार के इस रवैये से ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन में नाराजगी है। एसोसिएशन के चेयरमैन चांद नागपाल ने कहा कि बिना प्रोटेक्टिव सूट के डॉक्टर व अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी को इलाज करने के लिए मजबूर करना, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.