Move to Jagran APP

Coronavirus Impact: रूस ने ब्रिक्स और SCO शिखर सम्मेलन किया स्थगित, बाद में होगा नई तारीखों का ऐलान

Coronavirus Impact रूस में जुलाई में आयोजित होने वाले ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिए गए हैं। नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 08:30 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 08:59 AM (IST)
Coronavirus Impact: रूस ने ब्रिक्स और SCO शिखर सम्मेलन किया स्थगित, बाद में होगा नई तारीखों का ऐलान
Coronavirus Impact: रूस ने ब्रिक्स और SCO शिखर सम्मेलन किया स्थगित, बाद में होगा नई तारीखों का ऐलान

मॉस्को, स्पुतनिक/एएनआइ। Coronavirus Impact, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रूस ने अपने यहां होने वाले दो बड़े शिखर सम्मेलन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए हैं। क्रेमलिन ने बुधवार(27 मई) को कहा कि रूस में जुलाई में आयोजित होने वाले ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिए गए हैं। इसकी नई तारीखों का ऐलान बाद में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

loksabha election banner

इन शिखर सम्मेलनों की तैयारियों से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र ने हाल ही में न्यूज़ एजेंसी स्पुतनिक को बताया कि रूस ने एससीओ शिखर सम्मेलन को स्थगित करने का फैसला किया है, यह कहते हुए कि इसे बाद में रखा जा सकता है।

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी और अस्थायी प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने बाद में ब्रिक्स नेताओं और एससीओ परिषद सत्र की बैठक स्थगित करने का फैसला किया है, जो पहले सेंट पीटर्सबर्ग में 21-23 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली थी।

क्रेमलिन ने आगे कहा कि शिखर सम्मेलन की नई तारीखों पर निर्णय भागीदार देशों में महामारी की स्थितियों के विकास और सामान्य रूप से दुनिया में चल रही परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

ब्रिक्स(BRICS) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक संयुक्त समूह है। शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) का गठन 2001 में हुआ था। चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को एक साथ लाता है। अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया एससीओ पर्यवेक्षक हैं, जबकि अजरबैजान, अर्मेनिया, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और तुर्की संवाद सहयोगी हैं।

ब्रिक्स बैंक ने भारत को दिया एक अरब डॉलर का कर्ज

ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (New Development Bank) ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता कर्ज राशि (emergency assistance loan) दी है। इस रकम का इस्तेमाल महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान (social and economic losses) को कम करने के लिए किया जाएगा। शंघाई स्थित एनडीबी (Shanghai based NDB) की स्थापना ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) ने साल 2014 में की थी। मौजूदा वक्‍त में इसका नेतृत्व दिग्गज भारतीय बैंकर केवी कामथ (KV Kamath) कर रहे हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.