Move to Jagran APP

मॉस्‍को के विन्‍नुकोवो हवाई अड्डे पर बोइंग-777 यात्री विमान की आपातकाल लैंडिंग, 200 यात्री सुरक्षित

इंग 777 यात्री विमान में अकस्‍मात खराबी आने के कारण उसे विन्‍नुकोवो हवाई अड्डे Moscows Vnukovo airport पर सुरक्षित उतार लिया गया।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 02:58 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 02:58 PM (IST)
मॉस्‍को के विन्‍नुकोवो हवाई अड्डे पर बोइंग-777 यात्री विमान की आपातकाल लैंडिंग, 200 यात्री सुरक्षित
मॉस्‍को के विन्‍नुकोवो हवाई अड्डे पर बोइंग-777 यात्री विमान की आपातकाल लैंडिंग, 200 यात्री सुरक्षित

मास्‍को,  एजेंसी । मॉस्‍को के विन्‍नुकोवो हवाई अड्डे पर बोइंग 777  Boeing-777 passenger plane यात्री विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 200 यात्री सवार थे। फ‍िलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह यात्री विमान रूस की राजधानी मॉस्‍को से बैंकाक जा रहा था।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक मॉसको से बैंकाक के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 777 यात्री विमान में अकस्‍मात खराबी आने के कारण उसे विन्‍नुकोवो हवाई अड्डे Moscow's Vnukovo airport पर सुरक्षित उतार लिया गया। जानकारी के मुताबिक विमान की कॉकपिट विंडो cockpit window क्षतिग्रस्‍त हो गई थी। इसके बाद पायलट ने वायु यातायात नियंत्रण विभाग को इसकी सूचना दी। पायलट के आपातकालीन लैंडिग के अनुरोध पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद फ्लाइट को फायर टेंडर्स की मौजूदगी में सभी यात्रियों निकाल लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और पार्किंग में ले जाया गया। कजाख हवाई अंतरिक्ष TASS समाचार एजेंसी ने पहले सूचना दी।

पक्षियों के झुंड टकरा गया था विमान

आठ माह पूर्व मॉस्‍को में एक विमान उड़ान भरते ही पक्षियों के झुंड टकरा गया। विमान के दोनों इंजन में खराबी आ गई थी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग किया था। आनन-फानन में विमान को पायलट ने साहस के साथ मक्के के खेत में ही उतार दिया था। इस विमान में 226 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विमान में सवार 17 बच्चे समेत 55 लोगों को मामलू चोट आई थी। लेकिन किसी भी यात्री की मौत की खबर नहीं थी। यूराल एयरलाइंस के विमान एयरबस 321 ने मॉस्को झुकोवस्की इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। रूस के सरकारी टेलिविजन ने भी इस घटना को चमत्कार बताया था। रूस की मीडिया ने पायलट दामिर युसुपोव को हीरो बताते हुए कहा है कि उन्होंने 233 जिंदगियों को बचा लिया था ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.