लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में उनके हजारों समर्थक गुरुवार को लाहौर में उनके घर के आगे जमा हो गए। ये लोग उनकी संभावित गिरफ्तारी को लेकर आशंकित थे। कुछ दिन पहले ही पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने कातिलाना हमले के बाद इमरान को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा वापस ले ली है।

नवंबर में हमले के बाद बढ़ाई गई थी सुरक्षा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान को नवंबर महीने में अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। मंगलवार रात उनकी सुरक्षा हटा ली गई। नवंबर में पंजाब प्रांत के वजीराबाद क्षेत्र में सशस्त्र हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

पंजाब सरकार ने इमरान खान की पुलिस सुरक्षा वापस ली

सरकार के एक अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के तहत पंजाब सरकार ने इमरान और उनके सहयोगी एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा वापस ले ली है। उन्होंने कहा कि लाहौर के जमन पार्क में इमरान के आवास पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कमांडो को तैनात किया गया था। विधानसभा भंग होने और कार्यवाहक सरकार बनाए जाने के बाद उन्हें वापस ले लिया गया है।

फवाद चौधरी हो चुके हैं गिरफ्तार 

बता दें कि इमरान खान की सरकार में मंत्री रह चुके पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता फवाद चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें लाहौर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने फवाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

फवाद की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी नेता हाफिज फरहद अब्बास बोल चुके हैं कि फवाद चौधरी का उनके घर से अवैध रूप से अपहरण कर लिया गया है। उनका कसूर इतना है कि उन्होंने इंसाफ मांगा, देश का हक मांगा। उन्होंने इन संविधान का उल्लंघन करने वालों से कहा था कि चुनाव की घोषणा कर दो। अब हम चुप नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें: IMF के कर्ज को आसान बनाने के लिए पाकिस्तान ने US से मांगी मदद, बाढ़ की वजह से चरमरा चुकी है देश की Economy

Edited By: Piyush Kumar