पाकिस्तान सरकार के साथ समझौते के बाद रिजवी समर्थकों का इस्लामाबाद मार्च स्थगित

प्रांतीय कानून मंत्री राजा बशारत ने एपी को बताया कि समझौते के तहत पंजाब सरकार रिजवी के खिलाफ आरोप वापस लेगी और विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए सभी लोगों को मंगलवार तक रिहा कर देगी।