Move to Jagran APP

पड़ोसी पाकिस्‍तान के कई शहरों में भी भूकंप के तगड़े झटके, 6.4 मापी गई तीव्रता, कुरान पढ़ते दिखे लोग

पाकिस्‍तान में भी शुक्रवार रात को भूकंप के तगड़े झटके मसहूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 80 किलोमीटर की गहराई में था।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 12:23 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 12:38 AM (IST)
पड़ोसी पाकिस्‍तान के कई शहरों में भी भूकंप के तगड़े झटके, 6.4 मापी गई तीव्रता, कुरान पढ़ते दिखे लोग
पाकिस्‍तान में भी शुक्रवार रात को भूकंप के तगड़े झटके मसहूस किए गए।

इस्‍लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्‍तान में शुक्रवार रात को भूकंप के तगड़े झटके मसहूस किए गए। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (National Seismic Monitoring Centre) के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 80 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और वहां के कई शहरों में महसूस किए गए। भूकंप के चलते पाकिस्‍तान में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।  

loksabha election banner

पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप रात 10:02 बजे आया। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भूकंप के झटके पाकिस्‍तान में राजधानी इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा के प्रमुख शहरों, पंजाब प्रांत और गुलाम कश्मीर में महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में भूकंप के तगड़े झटकों के बाद लोग घरों से बाहर भागते दिखे। कुछ न्‍यूज चैनलों ने लोगों को पवित्र कुरान की आयतें पढ़ते हुए दिखाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। 

दरअसल पाकिस्‍तान में यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें ओवरलैप करती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्‍तान में चमन फाल्ट देश के लिए अभी भी बड़ा खतरा बना हुआ है। यदि पाकिस्‍तान में आए बड़े भूकंपों के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो पाते हैं कि साल 2005 में 7.6 तीव्रता आया भूकंप बेहद विनाशकारी था। इस भूकंप में 73 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई थी।

पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, मर्दन, उत्तरी वजीरिस्तान, स्वात, मुल्तान, सरगोधा, फैसलाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey, USGS) ने बताया है कि ताजिकिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यही नहीं भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के मुर्गब शहर से 35 किमी पश्चिम में 91.6 किमी की गहराई में था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.