Move to Jagran APP

Pakistan Economic Crisis: पीएम शहबाज शरीफ ने कहा- 1960 के दशक में देश अपनी किशोरावस्था में, आशा और वादे से भरा हुआ था

पीएम शरीफ ने कहा सबसे पहले हमारा राजनीतिक वातावरण तेजी से ध्रुवीकृत हो गया है। पाकिस्तान को बेहतर तरीके से कैसे चलाया जाए और देश को गरीबी से कैसे मुक्त किया जाए इस पर बहस करने के बजाय राजनीतिक दल एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 09:00 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 09:00 PM (IST)
Pakistan Economic Crisis: पीएम शहबाज शरीफ ने कहा- 1960 के दशक में देश अपनी किशोरावस्था में, आशा और वादे से भरा हुआ था
रविवार को पाकिस्तान ने अपना 75 वर्ष का पूरा किया

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को तीन महत्वपूर्ण संरचनात्मक खामियों (structural flaws) का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को कभी अगला 'एशियाई बाघ' माना जाता था, लेकिन उसने खुद को वित्तीय संकट में फंसा पाया है। इसके विकास को रोक दिया और बार-बार बूम-बस्ट चक्रों का नेतृत्व किया।

loksabha election banner

पीएम शरीफ ने एक निबंध लिखा

आपको मालूम हो कि रविवार को पाकिस्तान 75 वर्ष का पूरा हुआ, जिसके खत्म होते ही पीएम शरीफ ने द इकोनॉमिस्ट पत्रिका में एक निबंध लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि 1960 के दशक में देश अपनी किशोरावस्था में, आशा और वादे से भरा हुआ था क्योंकि उसकी नियति के साथ एक तारीख थी। उन्होंने कहा कि देश को व्यापक रूप से 'अगला एशियाई बाघ बनने के लिए तैयार' माना जाता था। हालांकि, 2022 में, पाकिस्तान ने खुद को अपने नवीनतम आर्थिक संकट में फंसा पाया, इस बात कि जानकारी सोमवार को जियो न्यूज ने दी।

  • निबंध पीएम शरीफ ने लिखा, 'यह [नवीनतम आर्थिक संकट] हमारे जीवनकाल के सबसे चुनौतीपूर्ण वैश्विक नीतिगत माहौल से पैदा हुआ है, जिसकी विशेषता एक कमोडिटी सुपरसाइकिल, अमेरिका के फेडरल रिजर्व में ऐतिहासिक मौद्रिक सख्ती और यूरोप में एक संघर्ष है जो युद्ध के बाद की वैश्विक व्यवस्था को तोड़ रहा है।'
  • उन्होंने आगे कहा,'लेकिन यह घरेलू कमजोरियों से भी उपजा है, कमजोरियां जिन्हें पांच दशकों के बेहतर हिस्से के लिए अनदेखा छोड़ दिया गया है; कमजोरियों ने हमें उस दौरान कई बार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से संपर्क करने के लिए मजबूर किया है। इस तरह से सफल राष्ट्र नहीं बनते हैं।'

शरीफ ने तब तीन महत्वपूर्ण संरचनात्मक खामियों का हवाला दिया जो देश में सबसे अलग हैं। उन्होंने कहा, 'इनने आर्थिक गति को रोक दिया है, हमारे विकास को रोक दिया है और 1980 के दशक के बाद से बार-बार उछाल-बस्ट चक्रों का नेतृत्व किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'सबसे पहले, हमारा राजनीतिक वातावरण तेजी से ध्रुवीकृत हो गया है। पाकिस्तान को बेहतर तरीके से कैसे चलाया जाए और देश को गरीबी से कैसे मुक्त किया जाए, इस पर बहस करने के बजाय राजनीतिक दल एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.