इस्लामाबाद, एपी: पाकिस्तान में सेना ने उग्रवादी ठिकानों पर हमला कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने यह कार्रवाई अफगानिस्तान की सीमा के पास पूर्व में तालिबान का गढ़ रहे इलाके में की है। सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों पर पूर्व में हुए हमलों में शामिल थे। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश के विपक्षी नेता को हाल ही में हिंसा में हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सेना के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जिले उत्तरी वजीरिस्तान में एक आतंकवादी ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, सेना पाकिस्तानी तालिबानी जिन्हें तहरीक-ए-तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। उनके ठिकानों का पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई करती रहती है।
पाकिस्तानी तालिबान एक अलग समूह है, लेकिन अफगान तालिबान के सहयोगी हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण ने पाकिस्तानी तालिबान का हौसला बढ़ाया है।