इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पद से त्यागपत्र दे दिया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि आम चुनाव से पहले राजनीतिक जमीन फिर से हासिल करने के लिए पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता इशाक डार को नया वित्त मंत्री बनाया जाएगा। इससे पहले इंटरनेट मीडिया पर मरियम नवाज का कथित रूप से एक आडियो क्लिप प्रसारित हो रहा था। इसमें वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से वित्त मंत्री की शिकायत कर रही थीं। वह शहबाज से कह रही थीं-चाचा, अमेरिकी डालर मजबूत हो रहा है और मिफ्तार जिम्मेदारी तक लेने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद वह इशाक डार की प्रशंसा करने लगीं। कहा, डार साहब का चीजों पर नियंत्रण है। उनको पता है कि क्या करना है, लेकिन मिफ्ताह नहीं जानते। बातचीत में वह शहबाज शरीफ को पेट्रोल की कीमत बढ़ाने का भी सुझाव दे रही थीं।

नवाज शरीफ की बैठक के बाद आया फैसला

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार यह फैसला पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में रविवार को लंदन में हुई पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद आया है। बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, निवर्तमान वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और इशाक डार और मलिक मुहम्मद अहमद खान सहित पार्टी के अन्य नेता शामिल थे।

पहले से थी इस्तीफे की अटकलें

बता दें कि कई हफ्तों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मौजूदा वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल को हटाकर डार को बनाया जा सकता है। मरियम नवाज और जावेद लतीफ समेत पीएमएल-एन के कई शीर्ष नेता कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से उनकी नीतियों पर हमला करते रहे हैं।  

Edited By: Mahen Khanna