गुलाम कश्मीर में पाक और चीन ने उड़ाई अंतरराष्ट्रीय नियमों की धज्जियां, जमकर कर रहे यूरेनियम का दोहन

पाकिस्तान ने चीन की खनन कंपनियों को प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की खुली छूट दे रखी है। यहां दो हजार से ज्यादा सोना यूरेनियम और मोलिब्डेनम (इस्पात को कठोरता देने वाली धातु) के पट्टे चीनी कंपनियों को दिए हैं।