Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan energy crisis: कम हो जाएगी कराची में रात की रौनक, रात नौ बजे ही बंद हो जाएगा कराची का बाजार; जानें वजह

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 02:45 PM (IST)

    Pakistan energy crisis पाकिस्तान में बिजली की किल्लत चल रही है। पाकिस्तान सरकार ने बिजली बचाने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं। इस बीच यूरोपीय देशों की ओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजली बचाने के लिए कराची का बाजार रात नौ बजे हो जाएगा बंद

     कराची, प्रेट्र। Pakistan Energy Crisis:  पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची का नाइटलाइफ प्रभावित हो रहा है। सिंध प्रांत के सरकार ने सभी शापिंग माल, मार्केट, वेडिंग हाल और रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश दे रही है ताकि ईंधन और ऊर्जा को बचाया जा सके।  शुक्रवार को  उठाए गए प्रांतीय सरकार का यह कदम देश में जारी ऊर्जा संकट को खत्म करने को है।  इसका असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भी हुआ है। गृह सचिव डाक्टर सईद अहमद ने बताया, 'हम ऊर्जा संकट का सामना कर रहे हैं जिसे खत्म करने के लिए उपाय करने होंगे।' उन्होंने कहा कि सभी बाजार, दुकानें और शापिंग माल को रात 9 बजे तक और वेडिंग हाल व रेस्टोरेंट को रात 10.30 तक बंद करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली की किल्लत से जूझ रहा देश

    बता दें कि अभी देश में बिजली की किल्लत चल रही है। पाकिस्तान सरकार ने बिजली बचाने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं। इस बीच यूरोपीय देशों की ओर से रूस को सबक सिखाने के लिए वहां ईंधन का आयात बंद कर दिया गया है।  देश भर में बार-बार लोड शेडिंग के कारण लोगों को गर्मी के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

    मौजूदा हालात की जिम्मेवार है पूर्व सरकार 

    देश में ऊर्जा संकट को लेकर बने मौजूदा हालात के लिए पूर्व सरकार को दोषी बताया जा रहा है। इस क्रम में शहबाज सरकार ने सरकारी अधिसूचना में कहा है कि सुबह के समय का इस्तेमाल कारोबारी गतिविधियों के लिए किया जाए। सभी बाजार और शापिंग माल नौ बजे रात तक बंद किए जाएं। नई अधिसूचना में हालांकि दवा दुकानों, फार्मेसी, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, बेकरी और दूध की दुकानों को शामिल नहीं किया गया है।

    बड़ा शहर होने के कारण कराची में रात की रौनक बढ़ जाती है। लेकिन अब सरकार ने यहां के रेस्टोरेंट, मार्केट, माल, सिनेप्लेक्स, वेडिंग हाल को बंद करने के लिए समय निर्धारित कर दिया है। अब यह देर रात तक नहीं खुला रहेगा। बीते कुछ दिनों से कराची के लोग जाग-जाग कर रात काटने को मजबूर हैं। दरअसल यहां बिजली की किल्लत के कारण घंटों तक लोड शेडिंग का सामना करना पड़ रहा है।