फलस्तीन समस्या पर एक राष्ट्र समाधान रुख से पलटे पाकिस्तानी राष्ट्रपति, बोले- दुनिया को समझना चाहिए पीड़ितों का दर्द
फलस्तीन समस्या के लिए एक-राष्ट्र समाधान का प्रस्ताव देने से उत्पन्न विवाद के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी ने अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए कहा कि इस्लामाबाद दो राष्ट्र के समाधान के आधार पर इस जटिल मुद्दे के न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया को फलस्तीनी लोगों के दर्द को समझना चाहिए।

पीटीआई, इस्लामाबाद। फलस्तीन समस्या के लिए 'एक-राष्ट्र समाधान' का प्रस्ताव देने से उत्पन्न विवाद के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी ने अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए कहा कि इस्लामाबाद 'दो राष्ट्र के समाधान' के आधार पर इस जटिल मुद्दे के न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है।
अपने बयान से पलटे पाकिस्तानी राष्ट्रपति
समाचारपत्र डान के अनुसार, अल्वी की इससे पहले की टिप्पणी गुरुवार को मस्जिद अल-हरम के इमाम खतीब और सऊदी अरब के 'सऊदी रायल कोर्ट' के सलाहकार डा. सालेह बिन अब्दुल्ला हुमैद के साथ एक बैठक के दौरान आई।
दुनिया को समझना चाहिए फलस्तीनी लोगों का दर्द
राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी ने दोहराया है कि पाकिस्तान 'दो राष्ट्र समाधान' के आधार पर फलस्तीन मुद्दे के उचित और शांतिपूर्ण समाधान का दृढ़ता से समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया को फलस्तीनी लोगों के दर्द को समझना चाहिए और गाजा में इजराइली अत्याचारों को खत्म करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
राष्ट्रपति कार्यालय ने क्या कहा था?
मालूम हो कि 11 नवंबर को राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा था कि राष्ट्रपति अल्वी ने अपने फलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के लिए 'एक राष्ट्र समाधान' का सुझाव दिया था। हालांकि, बाद में राष्ट्रपति कार्यालय ने संशोधित बयान भेजा जिसमें राष्ट्रपति के सुझाव का कोई उल्लेख नहीं था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।