Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलस्तीन समस्या पर एक राष्ट्र समाधान रुख से पलटे पाकिस्तानी राष्ट्रपति, बोले- दुनिया को समझना चाहिए पीड़ितों का दर्द

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 11:31 PM (IST)

    फलस्तीन समस्या के लिए एक-राष्ट्र समाधान का प्रस्ताव देने से उत्पन्न विवाद के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी ने अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए कहा कि इस्लामाबाद दो राष्ट्र के समाधान के आधार पर इस जटिल मुद्दे के न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया को फलस्तीनी लोगों के दर्द को समझना चाहिए।

    Hero Image
    फलस्तीन समस्या पर एक राष्ट्र समाधान रुख से पलटे पाकिस्तानी राष्ट्रपति। फाइल फोटो।

    पीटीआई, इस्लामाबाद। फलस्तीन समस्या के लिए 'एक-राष्ट्र समाधान' का प्रस्ताव देने से उत्पन्न विवाद के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी ने अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए कहा कि इस्लामाबाद 'दो राष्ट्र के समाधान' के आधार पर इस जटिल मुद्दे के न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बयान से पलटे पाकिस्तानी राष्ट्रपति

    समाचारपत्र डान के अनुसार, अल्वी की इससे पहले की टिप्पणी गुरुवार को मस्जिद अल-हरम के इमाम खतीब और सऊदी अरब के 'सऊदी रायल कोर्ट' के सलाहकार डा. सालेह बिन अब्दुल्ला हुमैद के साथ एक बैठक के दौरान आई।

    दुनिया को समझना चाहिए फलस्तीनी लोगों का दर्द

    राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी ने दोहराया है कि पाकिस्तान 'दो राष्ट्र समाधान' के आधार पर फलस्तीन मुद्दे के उचित और शांतिपूर्ण समाधान का दृढ़ता से समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया को फलस्तीनी लोगों के दर्द को समझना चाहिए और गाजा में इजराइली अत्याचारों को खत्म करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan दूसरे चरण में शुरू करेगा अवैध प्रवासियों को खदेड़ना, जनवरी 2024 तक देश से 10 लाख अवैध विदेशियों को निकालेगा बाहर

    राष्ट्रपति कार्यालय ने क्या कहा था?

    मालूम हो कि 11 नवंबर को राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा था कि राष्ट्रपति अल्वी ने अपने फलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के लिए 'एक राष्ट्र समाधान' का सुझाव दिया था। हालांकि, बाद में राष्ट्रपति कार्यालय ने संशोधित बयान भेजा जिसमें राष्ट्रपति के सुझाव का कोई उल्लेख नहीं था।

    यह भी पढ़ेंः नाफरमानी बर्दाश्त नहीं! पाकिस्तान में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सचिव को किया बर्खास्त; बिल को लेकर छिड़ा विवाद