Move to Jagran APP

PDM की रैली में इमरान को बताया चोर, लूटेरा और भ्रष्‍ट, सेना समेत चीन को भी लिया आड़े हाथों

पाकिस्‍तान डेमाक्रेटिक मूवमेंट के तहत पाकिस्‍तान में होने वाली रैलियों में हजारों की संख्‍या में लोग हिस्‍सा ले रहे हैं। हैदराबाद की विशाल रैली में बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान ने नए पाकिस्‍तान का वादा किया था लेकिन उन्‍हें महंगा पाकिस्‍तान मिला है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 10 Feb 2021 08:01 AM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:31 AM (IST)
PDM की रैली में इमरान को बताया चोर, लूटेरा और भ्रष्‍ट, सेना समेत चीन को भी लिया आड़े हाथों
पीडीएम की रैली में जमकर इमरान खान पर निशाना साधा गया।

हैदराबाद, पाकिस्‍तान (एएनआई)। पाकिस्‍तान में बीते काफी समय से इमरान खान की सरकार को सत्‍ता से हटाने की कोशिशों के तहत पाकिस्‍तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट लगातार सरकार विरोधी रैलियां कर रहा है। इन रैलियों में लगातार इमरान की कारगुजारियों का कच्‍चा-चिटठा खोला जा रहा है। हैदराबाद में हुई ऐसी ही एक रैली में कल हुई ऐसी ही एक रैली में शामिल विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री इमरान खान को चोर, लूटेरा और भ्रष्‍ट तक कहा गया। नेशनल पार्टी ने जहां बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान समेत चीन की कारगुजारियों को सभी के सामने रखा वहीं सेना को भी वापस बैरक में लौट जाने की नसीहत दे दी गई।

loksabha election banner

इस रैली में शामिल पाकिस्‍तान पिपुल्‍स पार्टी के अध्‍यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्‍होंने सत्‍ता में आने से पहले देश को नए पाकिस्‍तान का वादा किया था, लेकिन लोगों को मिला है एक महंगा पाकिस्‍तान। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल में जितना कर्ज बाहरी मुल्‍कों से लिया है उसकी तुलना यदि पिछली सभी सरकारों द्वारा लिए गए कुल कर्ज से की जाए तो ये कहीं ज्‍यादा है। इसके बाद भी देश के लोगों को कुछ नहीं मिला है। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान सिंध को प्रांत ही नहीं मानते हैं। यदि ऐसा है तो देश का ये क्षेत्र किसका है। पीपीपी नेता ने कहा कि दरअसल, इमरान खान को यहां के लोगों से कोई लेना देना नहीं है। उन्‍हें केवल यहां से निकलने वाली गैस, कोयला, यहां से एकत्रित होने वाला कर चाहिए। इसके बाद भी यहां के लोगों के विकास पर वो एक रुपया खर्च नहीं करना चाहते हैं। वो सिंध समेत पूरे पाकिस्‍तान को लूटने में लगे हैं और चाहते हैं कि यहां के लोग इसको बर्दाश्‍त करें। अब ऐसा नहीं होगा। इस सरकार को जड़ से उखाड़कर देश में दोबारा लोकतंत्र बहाल किए बिना ये नहीं हो सकेगा।

बिलावल ने कहा कि इमरान सरकार पूरी तरह से भ्रष्‍टाचार में धंसी हुई है। पेशावर बस रेपिड ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्‍ट , बिलियन ट्री सुनामी प्रोजेक्‍ट, मलाला जब्‍बा प्रोजेक्‍ट, अलीमा खानम सिलाई मशीन और पापा जॉन स्‍केंडल की सरकार कोई बात नहीं करती है। इस सरकार ने करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया। लोकतंत्र को खत्‍म करने और इसकी आवाज उठाने वालों को जेल में ठूंसने का काम इस सरकार ने किया है। ऐसे में लोग अब और बर्दाश्‍त नहीं कर सकते हैं।

इस रैली में शामिल हुए पीडीएम के अध्‍यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि सरकार विरोधी इस आंदोलन में शामिल लोग तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक इस सरकार को सत्‍ता से नहीं हटा लेते। ये लोग थकने वाले नहीं हैं। पीडीपी देश में दोबार लोकतंत्र बहाल करके रहेगी। रहमान ने कहा कि वर्ष 2018 के चुनाव में सेना की मदद से इमरान खान सत्‍ता में काबिज हो गए और अब एक बार फिर से सीनेट के चुनाव में जीत के लिए वही सब किया जा रहा है जो उन्‍होंने पहले किया था। पीडीपी अध्‍यक्ष ने इमरान खान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार की बदौलत बिजली, पानी आटा, चावल, चीनी सभी के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं। इमरान खान ने 2018 का चुनाव धोखाधड़ी करके जीता।

इस मौके पर शामिल हुए जमियत उलेमा ए पाकिस्‍ताान के नेता ओवाएस नूरानी ने कहा कि पाकिस्‍तान की सेना कहती है कि उसको राजनीति में न घसीटा जाए। लेकिन सेना को राजनीति में हम नहीं लाए। उन्‍होंने सेना से पूछा कि वो बताएं अयूब खान को राजनीति में कौन लेकर आया था। उन्‍होंने सेना पर लोगों को अपने हक में लाने के लिए पैसे बांटने का भी आरोप लगाया। नूरानी ने कहा कि सेना को चाहिए कि वो राजनीति न करे और अपनी बैरकों में लौट जाए।

इनके अलावा बलूच नेता और नेशनल पार्टी के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर अब्‍दुल मलिक बलूच ने इमरान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में बलूचिस्‍तान और सिंध पर केंद्र पर सरकार ने कब्‍जा किया हुआ है। यहां से निकलने वाले 55 फीसद सैंडक पर चीन का कब्‍जा है और 48 फीसद पर केंद्र सरकार का कब्‍जा है, जबकि महज दो फीसद पर बलूच का कब्‍जा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि ग्‍वादर पोर्ट के ड्रामे से बलूचिस्‍तान को कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि पीडीएम के नेतृत्‍व में आने वाली पार्टियां चाहती हैं कि देश को संविधान के मुताबिक लोकतांत्रिक परंपराओं के तहत चलाया जाए।

गौरतलब है कि रहमान के नेतृत्‍व में देश की कई विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का काम काफी समय पहले ही शुरू कर दिया था। पीड़ीएम के आह्वान पर अब तक कई रैलियां देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में हो चुकी हैं। इस गठबंधन में देश की 11 पार्टियां शामिल हैं। आपको बता दें कि पीडीपी की इन रैलियों में काफी संख्‍या में लोग जमा हो रहे हैं जो पाकिस्‍तान सरकार के लिए लगातार चिंता का सबब बने हुए हैं। इस रैली में शामिल हुईं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्‍यक्ष मरियम नवाज ने भी इमरान खान पर जबरदस्‍त भड़ास निकाली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.