Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में 'आजादी मार्च' को लेकर शहबाज सरकार सख्त, 72 घंटे में तैयार हो रहा इमरान खान का खास कंटेनर

    Azadi March in Pakistan समाचार एजेंसी एएनआइ ने द न्यूज इंटरनेशनल के हवाले से बताया कि कंटेनर के नवीनीकरण के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि इसे लाहौर या पेशावर ले जाया जाएगा या नहीं। (फाइल फोटो)

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Fri, 21 Oct 2022 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही 'आजादी मार्च' (Azadi March) करने वाले हैं। इसको लेकर पीटीआइ ने तैयारियों को तेज कर दिया है। जल्द ही शुरू होने वाले 'आजादी मार्च' के लिए इमरान खान ने अपना कंटेनर तैयार करने के लिए अपनी टीम को 72 घंटे का समय दिया है। कंटेनर की मरम्मत की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने कंटेनर में एयर कंडीशनर, पंखे, एयर कूलर, एलईडी, शौचालय और यहां तक ​​कि हीटर लगाने की भी मांग की है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने द न्यूज इंटरनेशनल के हवाले से बताया कि कंटेनर के नवीनीकरण के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि इसे लाहौर या पेशावर ले जाया जाएगा या नहीं।

    मार्च को रोकने के लिए शहबाज सरकार लगा रही कंटेनर

    उधर, जिला प्रशासन ने 'आजादी मार्च' को रोकने के लिए 700 से अधिक कंटेनर को जब्त कर लिया है। राजधानी पुलिस ने कहा कि वे लंबे मार्च के दौरान राजधानी को बंद करने के लिए लगभग 1,100 कंटेनरों का प्रबंधन करेंगे। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार कुल में से, 525 कंटेनरों को 22 अलग-अलग सड़कों पर रखा गया है।

    यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव आयोग से लगा बड़ा झटका, तोशेखाना मामले में अयोग्य घोषित करार

    मार्च को लेकर इमरान खान ने दी थी सरकार को चेतावनी

    पीटीआई प्रमुख ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार विरोधी मार्च के लिए राष्ट्र से उनके आह्वान के जवाब में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे। इमरान खान ने कहा कि वह अभी भी सरकार को ढील दे रहे हैं, ताकि वे इस पर फैसला कर सकें। उन्होंने कहा था, 'मैं वास्तव में हमारे लॉन्ग मार्च विरोध शुरू करने से पहले उन्हें कुछ और समय दे रहा हूं।'

    यह भी पढ़ें : Myanmar: म्यांमार सेना पर क्रूरता का आरोप, हाईस्कूल शिक्षक का सिर कलम कर गेट पर लटकाया शव

    सरकार पूरी ताकत से देगी जवाब: गृह मंत्री

    इस बीच, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सोमवार को इमरान खान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने लंबे मार्च की घोषणा की और संघीय राजधानी में प्रवेश किया, तो सरकार पूरी ताकत के साथ जवाब देगी।