Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान को मिली बहन से मिलने की परमिशन, व्यापक प्रदर्शन के बाद पाक सरकार का फैसला

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 05:41 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर अटकलें खत्म हो गई हैं। वह रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन उन्हें अपनी बहन डॉ. उजमा खान स ...और पढ़ें

    Hero Image

    इमरान खान इस वक्त रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर लग रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान जिंदा हैं और उन्हें अपनी बहन डॉ. उजमा खान से मिलने की इजाजत मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान इस वक्त रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इमरान को 2022 में चुनावों में हार मिली थी और अगस्त 2023 में उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया था।

    हत्या के लग रहे थे कयास

    बीते कुछ दिनों इमरान खान की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस वजह ये थी कि लगातार 25 दिनों तक इमरान खान दिखाई नहीं दिए थे। अटकलें तब बढ़ गईं, जब उनकी तीन बहनों नोरीन नियाजी, अलीमा खान और उजमा खान ने दावा किया था कि इमरान से मिलने के लिए कहने पर उन पर हमला कर दिया गया।

    उधर इमरान की पार्टी के समर्थक आदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया। इसके चलते पाक सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी। 1 दिसंबर को कर्फ्यू का आदेश जारी करते हुए रावलपिंडी प्रशासन ने कहा कि यह फैसला सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के मद्देनजर लिया जा रहा है।