Move to Jagran APP

एचपीआइ ने पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट बताया

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट बताया है।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 03:00 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 03:09 PM (IST)
एचपीआइ ने पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट बताया
एचपीआइ ने पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट बताया

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है। पहले से दुनिया की निगाह में आतंक और तमाम तरह के आरोपों को झेल रहे पाकिस्तान को अब पासपोर्ट के मामले में सबसे खराब घोषित किया गया है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स (Hanley Passport Index) में पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट घोषित किया गया है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान, इराक और सीरिया के बाद चौथा सबसे खराब पासपोर्ट वाला देश कहा गया है। पाकिस्तान के ठीक नीचे सोमालिया और यमन हैं। पाकिस्तान 107 रैंकिंग्स के इस इंडेक्स में 104 नंबर पर है।

loksabha election banner

जापान का पासपोर्ट सबसे अच्छा 

जापान के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे अच्छा पासपोर्ट माना गया है। रैंकिंग के मुताबिक, इसमें जापान पहले नंबर पर काबिज है। जिसके नागरिकों को 191 देशों में वीजा फ्री ऐक्सेस है। वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज सिंगापुर के यात्री 190 देशों में, साउथ कोरिया के नागरिक 189 देशों में, जर्मनी के निवासी 189 देशों में और इटली के लोग 188 देशों में वीजा फ्री एंट्री हासिल कर सकते हैं। वहीं, जापान, सिंगापुर, साउथ कोरिया, जर्मनी और इटली के नागरिकों के हाथों में दुनिया के सबसे बेहतरीन पासपोर्ट होते हैं।

पाक के नागरिक कर सकते सिर्फ 32 देशों में वीजा फ्री एक्सेस 

पाकिस्तान के रैंकिंग में इतना नीचे होने की वजह से उसके नागरिकों को सिर्फ 32 देशों में ही वीजा फ्री एक्सेस है। वहीं, अफगानिस्तान के नागरिकों को 26, इराकियों को 28 और सीरिया के लोगों को 29 देशों में वीजा फ्री एक्सेस दिया गया है।

भारत की स्थिति अच्छी 

भारत की बात करें तो वह 84वें नंबर है और इसके नागरिकों को 58 देशों में वीजा फ्री एक्सेस दिया गया है। यदि भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा रैंकिंग का अंतर किया जाए तो दोनों के बीच 23 का अंतर है।

आतंकवाद बड़ा कारण 

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में आतंकी गतिविधियां होती रहती है। ये इस्लामिक देश है। अमेरिका, जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान, सिंगापुर जैसे देश इस्लामिक देशों के रहने वालों को वीजा देने में हिचकते हैं। इन देशों में आतंकी गतिविधियों के बारे में सुनने को नहीं मिलता है। आतंक की वजह से भी इन देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग कम पाई गई है।  

क्या है हेनल पासपोर्ट इंडेक्स? 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया का सबसे कठोर और sophisticated measure(परिष्कृत माप) है। यह आपके देश को साधारण रैंकिंग देने से अलग हटकर एक खास रैंकिंग प्रदान करता है। इंडेक्स बताता है कि आप अपने पासपोर्ट से किन देशों में किस प्रकार के वीजा के साथ पहुँच सकते हैं। पिछले 14 वर्षों में आपका पासपोर्ट कैसे बदल गया है, आपका पासपोर्ट कैसे तुलना करता है अन्य पासपोर्ट, आपके पासपोर्ट के पास पहुंच का स्तर क्यों होता है। कौन से अतिरिक्त पासपोर्ट आपकी गतिशीलता में सुधार करेंगे। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स एकमात्र पासपोर्ट इंडेक्स है, जो आईएटीए डेटा पर आधारित है। विशेषज्ञ कमेंटरी द्वारा समर्थित है और पूरे वर्ष नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। ये अपनी तरह का सबसे मजबूत, विश्वसनीय और विश्वसनीय इंडेक्स बनाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.