Move to Jagran APP

Pakistan: आर्थिक तंगी समेत कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा पाकिस्तान, सेना प्रमुख मुनीर का दावा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नौसेना अकादमी की सराहना की। साथ ही युवा अधिकारियों को भविष्य में अपने आचरण चरित्र पेशेवर कौशल और दूरदर्शिता से नेतृत्व करने की भी सलाह दी।

By AgencyEdited By: Shashank MishraPublished: Sun, 01 Jan 2023 03:31 PM (IST)Updated: Sun, 01 Jan 2023 03:31 PM (IST)
Pakistan: आर्थिक तंगी समेत कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा पाकिस्तान,  सेना प्रमुख मुनीर का दावा
मुनीर ने कहा कि तकनीकी प्रगति के कारण समुद्री डोमेन लगातार बदल रहा है।

कराची, आईएएनएस। पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों के साथ जूझ रहा है। इस बीच, वहां के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर ने देश को इन समस्याओं से बाहर निकालने के लिए एक राष्ट्रीय सहमति की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त महत्वपूर्ण मोड़ से गुजर रहा है। अर्थव्यवस्था और आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी हितधारकों द्वारा राष्ट्रीय सहमति की आवश्यकता है।

loksabha election banner

आधुनिकता के साथ आगे बढ़ने वाली नौसेना समुद्र में होगी प्रबल

मुनीर ने आगे कहा कि तकनीकी प्रगति के कारण समुद्री डोमेन लगातार बदल रहा है। इसमें केवल वही नौसेना प्रबल और प्रभावी साबित होंगी, जो व्यावसायिकता व आधुनिकता के साथ आगे बढ़ेंगी। इसके अलावा, सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नौसेना अकादमी की सराहना भी की।

Video: Pak PM शहबाज़ शरीफ़ से लेकर राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने PM Modi की मां के निधन पर दी श्रद्धांजलि

इसके साथ उन्होंने युवा अधिकारियों को भविष्य में अपने आचरण, चरित्र, पेशेवर कौशल और दूरदर्शिता से नेतृत्व करने की सलाह दी।

ये भी पढें: Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

Fact Check: सैन्य ट्रक हादसे के नाम पर शेयर कर दी पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.