Move to Jagran APP

सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग ने मिलाया हाथ, इसलिए खास है मुलाकात

सुबह करीब 6.35 बजे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन कैपेला रिजॉर्ट में एक दूसरे से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हंसकर बात भी की।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 11 Jun 2018 11:44 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jun 2018 07:16 AM (IST)
सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग ने मिलाया हाथ, इसलिए खास है मुलाकात
सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग ने मिलाया हाथ, इसलिए खास है मुलाकात

सिंगापुर, रायटर/प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हो रही है। यह बैठक सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में कैपेला रेजॉर्ट में आयोजित की गई है। सुबह करीब 6.35 बजे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन कैपेला रिजॉर्ट में एक दूसरे से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हंसकर बात भी की।

loksabha election banner

इस पर दुनियाभर की नजर लगी हुई है। ट्रंप और किम इस वक्त सिंगापुर के अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं। किम जहां सेंट रीजस होटल में ठहरे हैं, वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित शांगरी ला होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ठहरे हुए हैं। दोनों की मुलाकात के लिए पूरे सेंटोसा द्वीप को किले में तब्दील किया जा चुका है।

वहीं सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि किम के साथ उनकी वार्ता बहुत दिलचस्प होगी और उन्हें इससे 'अच्छे' नतीजे निकलने की उम्मीद है। दोनों देशों के अधिकारी मतभेद कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

-ट्रंप ने कहा-बातचीत दिलचस्प रहेगी, अच्छे नतीजे की उम्मीद

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि बातचीत बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और हमें लगता है कि जितना हमने सोचा था, उससे भी पहले किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे। शिखर बैठक की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए पोंपियो ने कहा कि संपूर्ण, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीकरण से कम हमें कुछ भी मंजूर नहीं है। इसके बदले अमेरिका उत्तर कोरिया के लिए अद्वितीय सुरक्षा इंतजाम करेगा। हम ऐसी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएंगे, जो परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले प्योंगयांग के लिए कोई बुरा सौदा नहीं होगा। पोंपियो ने कहा कि दोनों नेताओं का आमने-सामने बैठना इस बात का संकेत है कि इसका लाभ दोनों देशों और पूरी दुनिया को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप और किम इस बैठक के लिए रविवार को ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं। 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद से दोनों देशों के शासनाध्यक्षों की यह पहली मुलाकात है। इस बीच में इन देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने फोन पर भी बातचीत नहीं की है।

बात नहीं बनी तो कड़े कदम

-अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि हमें अपने रिश्ते सुधारने का ऐतिहासिक अवसर मिला है।

-किम को अपने देश में शांति और समृद्धि लाने का ऐसा मौका मिला है, जो पहले कभी नहीं आया था।

-हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध फिलहाल लागू रहेंगे।

-यदि कूटनीतिक तरीके से समस्या का समाधान नहीं निकला तो फिर प्रतिबंध और कड़े किए जाएंगे।

यह है वार्ता का उद्देश्य

इस वार्ता का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार के जखीरे के कारण ट्रंप और किम के बीच बनी खाई को पाटना है। उत्तर कोरिया की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल महत्वाकांक्षा ने दुनिया की पेशानी पर बल डाल रखा है। पिछले साल दोनों नेताओं के बीच जमकर शब्दबाण चले थे और दोनों ओर से अपशब्दों की बौछार हुई थी। ऐसे में दोनों का बातचीत के लिए तैयार होना अप्रत्याशित बदलाव है।

खाने में पुलाव, चिकन करी भी

शिखर वार्ता को कवर करने दुनियाभर से करीब 3000 पत्रकार सिंगापुर पहुंचे हैं। उनके लिए 45 व्यंजन तैयार किए गए हैं, जिनमें मशहूर भारतीय व्यंजन पुलाव और चिकन करी भी शामिल हैं। स्थानीय एवं अन्य देशों के पत्रकारों को ध्यान में रखकर व्यंजन सूची तैयार की गई है। पुलाव, चिकन करी, चिकन कोरमा, दाल और पापड़ जैसे भारतीय व्यंजन 'एफ1 पिट बिल्डिंग' में परोसे जाएंगे। 'एफ1 पिट बिल्डिंग' शिखर वार्ता का आधिकारिक मीडिया केंद्र है। पत्रकारों को सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, कोरिया प्रायद्वीप, अमेरिका, फ्रांस समेत कई अन्य देशों के व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

शिखर वार्ता में मुख्य भूमिका निभा रहे भारतीय मूल के दो मंत्री

ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच होने जा रही शिखर वार्ता में सिंगापुर में भारतीय मूल के दो मंत्री विवियन बालकृष्णन और के. शानमुगम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सिंगापुर के विदेश मंत्री 57 वर्षीय बालकृष्णन ने हाल के दिनों में वाशिंगटन, प्योंगयांग और बीजिंग की यात्राएं की हैं। वह सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी से हैं। शानमुगम कानून एवं गृह मामलों के सिंगापुर के मंत्री हैं।

बैठक का खर्च उठा रहा सिंगापुर

ट्रंप और किम की बैठक का पूरा खर्च सिंगापुर उठा रहा है। इस पर लगभग दो करोड़ डॉलर (लगभग 135 करोड़ रुपये) खर्च आने का अनुमान है। आइएएनएस के अनुसार, सिंगापुर सरकार किम जोंग उन और उनके प्रतिनिधिमंडल के होटल में रहने का खर्च भी उठा रही है। उत्तर कोरियाई नेता सेंट रेजिस होटल में ठहरे हुए हैं।

सुरक्षा में गोरखा जवान तैनात

सिंगापुर ने ट्रंप और किम की शिखर बैठक की सुरक्षा के लिए नेपाल के गोरखों की सेवा ली है। सिंगापुर ने शिखर बैठक के लिए जो सुरक्षा बल तैनात किया है उसमें भूरी बेरेट टोपी, जिरह-बख्तर और राइफलों से लैस गोरखा पुलिस अधिकारी सबसे जुदा दिखते हैं। इसके अलावा ट्रंप और किम का निजी सुरक्षा दस्ता भी आया है। गोरखा सिंगापुर के लिए नए नहीं हैं। वे 1949 से ही सिंगापुर की पुलिस सेवा का हिस्सा हैं। रिपोटरें के अनुसार फिलहाल सिंगापुर में 1800 गोरखा पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें नेपाल से लाकर उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रमों में हमेशा तैनात किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.