अपना ही मुल्क छोड़ने को मजबूर अफगानी, 9 हजार से अधिक नागरिकों ने यूरोपीय संघ में शरण लेने के लिए किया आवेदन

तालिबान की हुकूमत के बाद से ही वहां से अफागानी नागिरक दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं। वहीं यूरोपीय जनगणना ब्यूरो ने बताया है कि पिछले एक महीने में 9000 से अधिक अफगान नागरिकों ने यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों में शरण लेने के लिए आवेदन किया है।