Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का Mid-Term Elections बाइडन के लिए क्‍यों है खास? चुनावी नतीजों से तय होगा ट्रंप का राजनीतिक भविष्‍य

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 12:03 PM (IST)

    America 2022 Mid-Term Elections यह चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिक के लिए क्‍यों उपयोगी है। इसे होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव का सेमीफा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जो बाइडन के लिए क्‍यों खास है America 2022 Mid-Term Elections। एजेंसी।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। America 2022 Mid-Term Elections: अमेरिका में हो रहे मिड टर्म चुनाव पर दुनिया की नजरें टिकी हैं। अमेरिका के दोनों सदनों यानी हाउस आफ रिप्रेजेन्‍टेटिव के 435 सीटों और सीनेट के 100 में से 35 सीटों पर चुनाव हो रहे है। इसके साथ 36 राज्‍यों के गवर्नर के लिए भी चुनाव होना है। अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले होने वाले यह चुनाव कई मायनों में बेहद उपयोगी है। यह चुनाव अमेरिका की पूरी राजनीति को प्रभावित करता है। ऐसे में सवाल उठता है कि यह चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिक पार्टी के लिए क्‍यों उपयोगी है। इस चुनाव को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव का सेमीफाइनल क्‍यों कहा जाता है। मिड टर्म चुनाव में भारतवंशियों की क्‍या प्रमुख भूमिका है। आखिर कांग्रेस की कितनी सीटों पर इनका वर्चस्‍व है। इस चुनाव में विशेषज्ञों की क्‍या राय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में क्‍यों अहम है America 2022 Mid-Term Elections

    1- विदेश मामलों के जानकार प्रो हर्ष वी पंत का कहना है कि अमेरिका में मध्‍यावधि चुनाव राष्‍ट्रपति के चार वर्ष के कार्यकाल के बीच की अवधि में होता है। इसमें संसद के दोनों सदनों हाउस आफ रिप्रेजेन्‍टेटिव यानी निम्‍न सदन और सीनेट यानी उच्‍च सदन के सदस्‍य चुने जाते हैं। इस चुनाव में राज्‍य के गवर्नरों का भी चुनाव किया जाता है। इस चुनाव में यह तय होता है कि अमेरिकी संसद में किस पार्टी का वर्चस्‍व होगा। यदि इस चुनाव में मौजूदा राष्‍ट्रप‍ति की पार्टी सदन में बहुमत खोती है, तब व्‍हाइट हाउस को शासन करने में काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है।

    2- उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव मौजूदा अमेरिकन राष्‍ट्रपति के लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह होता है। प्रो पंत ने कहा कि अमेरिका में मिड टर्म का चुनाव ऐसे समय होता है, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति का आधा कार्यकाल समाप्‍त हो चुका होता है। ऐसे में मिड टर्म चुनाव मौजूदा अमेरिकी राष्‍ट्रपति की नीतियों को लेकर लड़ा जाता है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से आते हैं। ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी इस चुनाव में राष्‍ट्रपति की नीतियों को लेकर चुनाव मैदान में है। दूसरी ओर विपक्ष रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति की नीतियों के विरोध में चुनाव मैदान में उतरी है।

    3- प्रो पंत ने कहा कि यह अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव का यह सेमीफाइनल है। इसके नतीजे अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करते हैं। इसलिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के लिए यह चुनाव काफी अहम होता है। दोनों पार्टियों के लिए यह प्रतिष्‍ठा का व‍िषय होता है। दूसरे, इस चुनाव के नतीजे यह तय करते हैं कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति की पार्टी संसद में कितनी मजबूत है। अगर राष्‍ट्रपति की पार्टी सदन में बहुमत खोती है तो व्‍हाइट हाउस को कोई कानून बनाने में बहुत दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है। उसके लिए शासन करना एक बड़ी चुनौती होती है।

    4- प्रो पंत ने कहा कि इसको यूं समझा जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि जैसे भारत में कानून बनाने का अधिकार संसद को है, उसी तरह अमेरिका में भी कानून बनाने का हक अमेरिकी संसद को है। हाउस आफ रिप्रेजेन्‍टेटिव तय करता है कि किन कानूनों पर मतदान होगा। इसके बाद सीनेट उन कानूनों को पास करती है या फ‍िर उसके खिलाफ मतदान करती है। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति के खिलाफ जांच भी सीनेट ही करता है।

    5- पिछले दो वर्षों से अमेरिका के निचले सदन यानी हाउस आफ रिप्रेजेन्‍टेटिव में जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी 221 सीटों के साथ बहुमत में है। हालांकि, उच्‍च सदन यानी सीनेट में कांटे की टक्‍कर रही है। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास 50 सांसद है तो डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 48 सीटें हैं। दो स्‍वतंत्र सांसद बाइडन प्रशासन का समर्थन करते हैं। सदन में सांसदों की संख्‍या को देखते हुए सीनेट में एक बार फ‍िर वर्चस्‍व की जंग तेज होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए यह नाक का व‍िषय बना हुआ है।

    2024 में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए क्‍या खास है ये चुनाव

    अमेरिका में मिड टर्म इलेक्शन के नतीजे 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी का आधार तय करेंगे। इसलिए अमेरिका के दोनों प्रमुख दलों की नजरें इस पर टिकी है। अगर इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी प‍िछड़ती है, तो इसका सीधा असर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के राजनीतिक भविष्‍य पर पड़ेगा। उनके लिए अपने राष्‍ट्रपति कार्यकाल के अलावा वर्ष 2024 में दूसरी बार राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी बनने के सपने पर पानी फ‍िर सकता है। यह चुनाव पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके रिपब्लिकन पार्टी के लिए भी खास होगा। ट्रंप के राजनीतिक भविष्‍य का फैसला भी इस चुनाव में होगा। वर्ष 2024 में उनकी दावेदारी इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे। अगर इस चुनाव में रिपब्लिकन अच्‍छा प्रदर्शन करती है तो उनके लिए एक बड़ा चांस हो सकता है। आसान शब्दों में समझें तो लोगों के वोटों के आधार पर राष्ट्रपति उम्मीदवार का आंकलन किया जाता है। उधर,