Move to Jagran APP

चीन में UN रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर बने भारतीय मूल के सिद्धार्थ चटर्जी

Siddharth Chatterjee UN Resident Coordinator in China केन्‍या के बाद चीन में संयुक्‍त राष्‍ट्र रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर भारतीय मूल के सिद्धार्थ चटर्जी को नियुक्‍त किया गया है। यह नियुक्‍ति संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने की है।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 10:24 AM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 10:24 AM (IST)
चीन में UN रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर बने भारतीय मूल के सिद्धार्थ चटर्जी
चीन के संयुक्‍त राष्‍ट्र रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ चटर्जी (Photo Credit: Twitter )

संयुक्‍त राष्‍ट्र, प्रेट्र। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भारतवंशी वरिष्‍ठ UN अधिकारी  सिद्धार्थ चटर्जी (Siddharth Chatterjee) को चीन में 'संयुक्‍त राष्‍ट्र रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर' के तौर पर नियुक्‍त किया है। रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर्स देश के स्‍तर पर विकास के लिए UN महासचिव के प्रतिनिधि होते हैं। अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग सतत विकास, मानवीय साझीदारी और शांति और सुरक्षा का 25 वर्षों का अनुभव है जो उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र में हासिल किया। इससे पहले  सिद्धार्थ चटर्जी ने केन्‍या में संयुक्‍त राष्‍ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया है।

loksabha election banner

कोविड-19 महामारी से उबरने में देशों की मदद के लिए ये प्रतिनिधि ही UN टीमों का सहयोग करते हैं। UN इन देशों की मदद अपने सतत विकास लक्ष्‍य (Sustainable Development Goals, SDGs) के तहत करता है। सिद्धार्थ ने इंडोनेशिया, सोमालिया, दक्षिण सूडान और सूडान में यूनाइटेड नेशंस चिल्‍ड्रन्‍स फंड (UNICEF) के साथ लीडरशिप भूमिका निभाई। इसके अलावा संयुक्‍त राष्‍ट्र के शांति स्‍थापना कार्यों का भी उन्‍होंने बोस्‍निया (Bosnia) व हेर्जेगोविना (Herzegovina) में बखूबी निर्वाह किया।

1997 में संयुक्‍त राष्‍ट्र से जुड़ने के पहले वे भारतीय सेना में ऑफिसर थे। अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) से उन्‍होंने पब्‍लिक पॉलिसी में ग्रेजुएशन किया और भारत में नेशनल डिफेंस अकेडमी से बैचलर्स की डिग्री हासिल की थी।

संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया, 'देश की मंजूरी के बाद नियुक्त की जाती है। वह अगले साल जून के मध्य से पद संभालेंगे। उन्होंने कहा, ' हम अपने दोस्त सिद्धार्थ चटर्जी को बधाई देते हैं। रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति में लैंगिक और क्षेत्रीय समानता बनाए रखने पर हमें गर्व है।' उन्‍होंने आगे बताया कि सिद्धार्थ चटर्जी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के लिए भी काम कर चुके हैं। वह पश्चिम एशिया और यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र की परियोजना सेवा (UNOPS) के लिए क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर डेनमार्क में और इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायोग मिशन (UNAMI) में चीफ ऑफ स्टाफ पद पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा भी वह संयुक्त राष्ट्र के लिए विभिन्न देशों में काम कर चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.