Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Plane Crash: नेपाल विमान दुर्घटना में दो लोग अभी भी लापता, ड्रोन्स से हो रही तलाश

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 07:43 PM (IST)

    विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल गया हैं। ये उपकरण सही स्थिति में हैं। इससे जांचकर्ताओं को दुर्घटना का कारण जानने में सहायता मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों के तहत विमान और इंजन जिन देशों में डिजाइन किए जाते हैं। उनकी जांच एजेंसियां भी विमान दुर्घटना जांच में भाग लेती हैं।

    Hero Image
    पोखरा में 72 लोगों को ले जा रहा येति एयरलाइंस एटीआर लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

    काठमांडू, रायटर। नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा में देश में पिछले 30 वर्षों में हुई सबसे घातक विमान दुर्घटना के बाद अभी तक दो लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। इन लोगों की तलाश के लिए खोजकर्ताओं ने मंगलवार को ड्रोन्स का उपयोग किया। पोखरा के आसपास दुर्गम क्षेत्र और खराब मौसम से भी बचाव प्रयास बाधित हुए। गौरतलब है कि पोखरा में रविवार को 72 लोगों को ले जा रहा येति एयरलाइंस एटीआर 72 विमान लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शवों की पहचान करना मुश्किल

    बचाव कर्मियों को शव पहचानने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बचाव दल में शामिल पोखरा के पुलिस अधिकारी अजय के.सी ने बताया कि जिस खाई में विमान के हिस्से गिरे, खोज एवं बचाव कर्मियों को रस्सियों के सहारे वहां भेजा जा रहा है। बचाव कर्मियों को कुछ मानव अवशेष मिले हैं और उन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है। बचाव कर्मियों को दुर्घटना के दिन 68 शव मिले, जबकि अगले दिन दो और शव बरामद किए गए।

    हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मंगलवार को 48 शव राजधानी काठमांडू लाए गए और इन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं 22 शव पोखरा में उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। काठमांडू में डॉ. तुलसी कंडेल ने बताया कि सभी 48 शवों के पोस्टमॉर्टम में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।

    फ्रांस-कनाडा भी जांच में शामिल होंगे

    इस बीच विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल गए हैं। ये दोनों उपकरण सही स्थिति में हैं। इनसे जांचकर्ताओं को दुर्घटना का कारण जानने में सहायता मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों के तहत विमान और इंजन जिन देशों में डिजाइन किए और बनाए जाते हैं, उनकी दुर्घटना जांच एजेंसियां भी विमान दुर्घटना जांच में भाग लेती हैं।

    Video: Nepal में Plane Crash के वक़्त FB Live कर रहा था शख्स, अचानक हुआ हादसा | Nepal Plane Crash

    विमान कंपनी एटीआर फ्रांस से संबंधित है और विमान का इंजन कनाडा में बना है। फ्रांस और कनाडा के हवाई दुर्घटना जांचकर्ता जल्द ही जांच में भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें- Budget 2023: आम चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को टैक्स राहत की उम्मीद

    यह भी पढ़ें- Fact Check: उत्तर प्रदेश में थिएटर मालिकों ने पठान फिल्म को दिखाने से नहीं किया इनकार, पोस्ट फर्जी है