Move to Jagran APP

ईरान में 24 घंटे में 63 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 6,340 पहुंची

ईरान में 24 घंटे में 63 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 6340 पहुंच गई है। ईरान में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 99970 के पार पहुंच गई है।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 04:26 PM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 04:26 PM (IST)
ईरान में 24 घंटे में 63 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 6,340 पहुंची
ईरान में 24 घंटे में 63 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 6,340 पहुंची

तेहरान, एजेंसी। ईरान में 24 घंटे में  63 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 6,340 पहुंच गई है। ईरान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या , 99,970  के पार पहुंच गई है। अब तक 79,379 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक मध्‍य एशिया में कोरोना से पीडि़त शीर्ष देशों की बात करें तो इसमें तुर्की, ईरान, कतर, यूएई, मिस्र और कुवैत का नाम शामिल है। वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मरीजों के मामले में मध्‍य एशिया में तुर्की शीर्ष पर है। दूसरे स्‍थान पर ईरान है। 

prime article banner

इस सूची में चौथे नंबर पर शामिल कतर में कुल मामले 16191 हैं और यहां पर अब तक 12 मरीजों की मौत इसकी वजह से हुई है। यहां पर एक्टिव मामलों की संख्‍या 14369 है और 1810 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि प्रति व्‍यक्ति जीडीपी के आधार पर कतर इस्‍लामिक देशों के समूह का सबसे अमीर देश है। इसके बाद पांचवें नंबर पर शामिल इस्‍लामिक देशों का एक और अमीर देश यूएई भी इससे जकड़ा हुआ है। यहां पर कोरोना वायरस के अबतक कुल 14730 मामले समने आए हैं जिनमें से 11627 एक्टिव केस हैं। यहां पर अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर 137 लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अमेरिकी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग पर रोक लगाने से कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई बाधित होगी। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार गुटनिरपेक्ष आंदोलन संपर्क समूह के नेताओं की सोमवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए रूहानी ने अमेरिका की आलोचना करते हुए इसे जल्दबाजी और गैर जिम्मेदाराना कदम बताया। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1,015 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार यह एक महीने में एक दिन में वायरस से सबसे कम मौतें हुई हैं। अमेरिका में अब तक 68,689 लोगों की मौत हो गई है। 

कोरोना : टॉप-06 मध्‍य एशियाई देश  

देश  मामले  ठीक हुए  अब तक मौत  एक्टिव केस 

तुर्की  127659 68166 3461 56032

ईरान  98647 79379 6277 12991

कतर  16191 1810 12 14369

यूएई  14730 2966 137 11627

मिस्र  6813 1632 436 4745

कुवैत  5278 1947 40 3291


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.