Taliban UAE Deal: अफगानिस्तान के हवाई हड्डों का परिचालन करेगा UAE, तालिबान ने साइन की डील

Taliban UAE Deal अफगानिस्तान में स्थित हवाई हड्डों का परिचालन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) करेगा। तालिबान ने यूएई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस डील की जानकारी दी।