तालिबान के सामने बड़ा संकट, करना पड़ रहा है प्रोफेशनल कर्मचारियों की कमी का सामना
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आए दिन देश नई-नई मुश्किलों का सामना कर रहा है। तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार देश को पूर्ण कौशल से चलाने में असमर्थ साबित हो रही है। तालिबान सरकार पेशेवर कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही है।
काबुल, एएनआइ। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आए दिन देश नई-नई मुश्किलों का सामना कर रहा है। तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार देश को पूर्ण कौशल से चलाने में असमर्थ साबित हो रही है। अफगान के लोग आर्थिक और शारीरिक संकट की मार झेल रहे हैं। देश में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं तो वहीं तालिबान सरकार को पेशेवर कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को सूचना दी है कि क्योंकि देश में सरकारी पदों पर अधिकारियों के पास पेशेवर कौशल की कमी है, इसलिए अफगानिस्तान को सरकारी कामकाजों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टोलो न्यूज ने न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया
टोलो न्यूज ने न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया, 'चयनित धर्मशास्त्रियों में से कई दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे से स्नातक हैं, जो पाकिस्तान के सबसे पुराने और सबसे बड़े इस्लामी मदरसे में से एक है। सरकारी नौकरियां पाकिस्तान में चुपचाप रहने वाले पूर्व लड़ाकों और निर्वासितों को संरक्षण के रूप में दी जाती हैं। लेकिन सभी के पास नौकरी के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल नहीं है।'
तालिबान ने किया इस खबर का खंडन
इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने इस पूरी खबर को मानने से इनकार कर दिया है। टोलो न्यूज ने प्रवक्ता करीमी के हवाले से कहा, 'हम न्यूयार्क टाइम्स की उस रिपोर्ट का खंडन करते हैं जिसमें कहा गया है कि इस्लामिक अमीरात को कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है'
वरिष्ठ सदस्य वाहिदुल्ला हाशिमी ने कहा
अफगान मीडिया ने बताया कि सैनिकों को प्रशिक्षण और शिक्षित करने के लिए इस्लामिक अमीरात की परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य वाहिदुल्ला हाशिमी ने कहा कि पूर्व सरकार में भ्रष्टाचार के साथ-साथ विदेशियों की प्रतिभा को खत्म करने के लिए विदेशियों की साजिश रही है।
हाशिमी ने न्यूयार्क टाइम्स के हवाले से कहा, 'विदेशियों ने जानबूझकर अफगानों को, सबसे महत्वपूर्ण, शिक्षित और पेशेवर लोगों को, इस्लामिक अमीरात को कमजोर करने और हमारे प्रशासन को कमजोर करने के लिए बाहर निकाला।'
हाशिमी ने कहा, 'हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कुछ अफगानों के संपर्क में हैं और उन्हें अफगानिस्तान लौटने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं क्योंकि हमें उनके लोगों और सरकार की मदद के लिए उनकी मदद और विशेषज्ञता की सख्त जरूरत है।'
आपको बता दें कि अगस्त के मध्य में पूर्व सरकार के ध्वस्त होने और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद
कई हाई-प्रोफाइल और प्रतिभाशाली युवाओं ने अपना देश छोड़ दिया था।