Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमालिया में होटल पर हमले के बाद अपनों की जानकारी पाने को तरस रहे लोग, मांग रहे सलामती की दुआ

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 03:19 PM (IST)

    सोमालिया की राजधानी गोगादिशु के एक होटल हयात पर हुए आतंकी हमले के बाद यहां पर रुके लोगों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। हमले के तीन दिन बाद भी परिजन अपनों की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। ू

    Hero Image
    सोमालिया के हयात होटल में अब भी कई लोग इस होटल में फंसे हुए हैं।

    मोगादिशू, सोमालिया (एजेंसी)। सोमालिया की राजधानी के प्रसिद्ध होटल हयात के चारों तरफ सुरक्षाबलों का जमावड़ा बता रहा है कि यहां पर किस तरह की अनहोनी घटी है। शुक्रवार को इस होटल पर अलकायदा के समर्थन वाले अल-शबाब जिहादी ग्रुप ने हमला किया था। हमले के बाद यहां पर आतंकियों ने जबरदस्‍त गोलाबारी की। इस गोलाबारी में होटल का कुछ हिस्‍सा भी ढह गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में अब तक 13 नागरिकों की मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि कई अन्‍य घायल हैं। हयात होटल में रुकने वाले लोगों के परिजन लगातार अपनों की कुशलता को लेकर चिंतित हैं। अब भी कई लोग इस होटल में फंसे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को इस होटल को चारों तरफ से सेना के जवानों ने घेर रखा था। इस तरफ आने वाली सड़कों को आम ना‍गरिकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बम डिस्‍पोजल स्‍कड और सेना के जवान लगातार मलबे से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि सोमा‍ली सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलाबारी में होटल को काफी नुकसान पहुंचा है। सेना के जवान धीरे धीरे होटल को क्‍लीयरेंस देने में लगे हुए हैं। काफी संख्‍या में यहां से लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इसके बाद भी कई लोग अब भी इस होटल में जहां-तहां मौजूद हैं। कुछ आतंकियों के हमले के बाद महफूज जगहों पर भी छिपे हुए हैं।

    यहां से निकाले गए लोगों के चेहरों पर खौफ का साया साफतौर पर दिखाई दे रहा है। सोमालिया के नए राष्‍ट्रपति हसन शेख मोहम्‍मद के पद संभालने के बाद ये पहला बड़ा हमला बताया गया है। शेख ने जून में राष्‍ट्रपति का पद संभाला था। राष्‍ट्रपति लगातार देश में मौजूद इस्‍लामिस्‍ट मिलिटेंट ग्रुप को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात करते आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये होटल सरकारी अधिकारियों और बिजनेस को लेकर होने वाली बैठकों के लिए अधिक जाना जाता है। यहां से निकाले गए कुछ युवाओं ने बताया कि वो आतंकियों से बचने के लिए टायलेट में छिप गए थे। हालांकि वो ये नहीं जानते हैं कि उनकी तरह और कितने लोग वहां पर छिपे हुए थे।