कीव, रायटर। अमेरिका, जर्मनी सहित कई देशों के यूक्रेन को टैंक देने के एलान के बाद रूस ने गुरुवार को यूक्रेनी शहरों पर बड़ा हमला किया। मिसाइलों और ड्रोन के हमले में 11 लोग मारे गए और 11 ही घायल हुए हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 24 ड्रोन मार गिराए हैं। इनमें से 15 राजधानी कीव के ऊपर निशाना बनाए गए। जबकि रूसी सेना की छोड़ी गई 55 में से 47 मिसाइलें आकाश में मार गिराई गईं। ताजा रूसी हमले में 11 क्षेत्रों में हमले किए गए जिनमें 35 इमारतों को नुकसान हुआ है।

बिजली संयंत्रों को बनाया गया निशाना

प्रधानमंत्री डेनीज शमीहाल ने बताया है कि इस बारे के हमले में भी बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया गया। इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए काम शुरू कर दिया गया है। यूक्रेन दौरे पर पहुंचीं फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने इसे युद्ध अपराध करार दिया है। सहयोगी देशों की टैंक आपूर्ति की घोषणा पर यूक्रेन जहां खुशी जता रहा है, वहीं रूस ने इसे पश्चिमी देशों का युद्ध में शामिल होना बताया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मांगी मिसाइलें और लड़ाकू विमान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से अब लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों और लड़ाकू विमानों की मांग की है। कहा है कि उनके मिलने से रूस की हार निश्चित हो जाएगी। सैन्य सूत्रों के अनुसार यूक्रेन को ब्रिटेन से दो महीने में, जर्मनी से तीन-चार महीने में और अमेरिका से इससे भी ज्यादा समय के बाद टैंक मिलेंगे।

अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को देंगे टैंक

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध में मदद करने के लिए उच्च क्षमता वाले टैंक देने का फैसला किया था, जिसके बाद रूस ने ताजा हमले किए। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि हमलों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो नए साल की पूर्व संध्या के बाद से राजधानी में इस तरह की यह पहली मौत है। उन्होंने कहा कि रूसी हमले में दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

Budget 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी की मांग, महामारी पूल और डिविडेंड पर टैक्स छूट की उम्मीद

Fact Check: सिनेमा हॉल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पांच साल पुरानी तस्वीर एडिट करके ‘पठान’ से जोड़कर वायरल

Edited By: Sonu Gupta