Move to Jagran APP

अफगानिस्‍तान में प्रदूषण से बिगड़े हालात, 17 लोगों की मौत, 8,800 से अधिक पहुंचे अस्‍पताल

अफगानिस्‍तान में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब हो गई है। प्रदूषण के चलते आई समस्‍याओं के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8800 लोगों को अस्‍पतालों के चक्‍कर लगाने पड़े हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 01:13 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 01:26 PM (IST)
अफगानिस्‍तान में प्रदूषण से बिगड़े हालात, 17 लोगों की मौत, 8,800 से अधिक पहुंचे अस्‍पताल
अफगानिस्‍तान में प्रदूषण से बिगड़े हालात, 17 लोगों की मौत, 8,800 से अधिक पहुंचे अस्‍पताल

काबुल, आइएएनएस। 17 dead in Kabul due to pollution spike अफगानिस्‍तान इन दिनों प्रदूषण की मार से बेहाल है। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में प्रदूषण के स्‍तर में भारी इजाफा दर्ज हुआ है जिससे बीते एक हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो गई है। अफगानिस्‍तान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Public Health) ने बताया कि इन लोगों की मौत घातक प्रदूषण से हुए रेस्‍पीरेटरी इंफेक्‍शन जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के चलते हुई है।

loksabha election banner

टोलो न्‍यूज ने अफगानिस्‍तान सरकार की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा है कि प्रदूषण के कारण हुई समस्‍याओं की वजह से पिछले हफ्ते काबुल में 8,800 से अधिक रोगी सरकारी अस्पताल पहुंचे। ये लोग फेफड़ों की समस्याओं एवं सांस की तकलीफों से पीड़‍ित थे। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते वर्ष के मुकाबले इस साल एक हफ्ते में 1,600 से ज्‍यादा मरीज अस्‍पताल पहुंचे।

अंतरराष्ट्रीय निगरानी संगठन एयर विजुअल के मुताबिक, पिछले एक महीने से काबुल में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स खतरनाक बना हुआ है। अधिकारियों की मानें तो ऐसा घटिया श्रेणी के ईंधन, कोयला जलाने की वजह से हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि सरकार को काबुल के 16 व्‍यस्‍ततम इलाकों में लोगों को मास्‍क वितरित करने पड़े हैं। कुल मिलकर कहना गलत नहीं होगा कि अब पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण अपना असर दिखाने लगा है।

अभी हाल ही में आई ग्लोबल एलायंस ऑन हेल्थ एंड पॉल्यूशन (जीएएचपी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में वैश्विक स्तर पर हुई कुल मौतों में 15 फीसद की वजह प्रदूषण था। इस साल प्रदूषण के कारण भारत में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। इतना ही नहीं, प्रदूषण के कारण दुनियाभर के 2.75 करोड़ लोग शारीरिक रूप से अक्षम हो गए हैं। चीन दूसरे स्‍थान पर है जहां साल 2017 में 18 लाख से अधिक लोगों की मौत प्रदूषण से हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.