Move to Jagran APP

Video: भारत और मालदीव में छह समझौते, पीएम को सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

भारत और मालदीव के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। मालदीव ने प्रधानमंत्री मोदी को विदेशियों को दिए जाने वाले अपने सर्वोच्च सम्मान रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Sat, 08 Jun 2019 05:26 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2019 08:47 PM (IST)
Video: भारत और मालदीव में छह समझौते, पीएम को सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित
Video: भारत और मालदीव में छह समझौते, पीएम को सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

माले, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) अपने पहले दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंचे। पीएम मोदी का माले हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वागत किया। दूसरे कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देश की इस यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद पीपुल्स मजलिस में पहुंच कर संबोधित किया।

loksabha election banner

संसद में पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

- भारत और मालदीव के बीच एमओयू का आदान प्रदान किया गया। जलमार्ग क्षेत्र में सहयोग, स्वास्थ्य सेवा, समुद्र द्वारा यात्री कार्गो सेवा की स्थापना के लिए दोनों देशों के बीच एमओयू हुआ। इसके साथ ही मालदीव में सिविल सेवक के लिए सीमा शुल्क क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग और व्हाइट शिपिंग जानकारी साझा करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता किया गया।

- पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास को और हमारे नागरिकों को हमसे अपेक्षा है कि हम ये अवसर जाने नहीं देंगे।इनका पूरा लाभ उठायेंगे। इस प्रयास में पूरा-पूरा सहयोग करने के लिए और मालदीव के साथ अपनी अनमोल मैत्री को और गहन करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिज्ञ है।

- पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है। भारत का विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है। उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं और न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज का असंभव बोझ डालने के लिए है।

- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सामुद्रिक पड़ोसी हैं। हम मित्र हैं और दोस्तों में कोई छोटा और बड़ा, कमज़ोर और ताकतवर नहीं होता। शांत और समृद्ध पड़ोस की नींव भरोसे, सद्भावना और सहयोग पर टिकी होती है।

- भारत की सुरक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी शक्ति और क्षमताओं का उपयोग केवल अपनी समृद्धि और सुरक्षा के लिए ही नहीं करेगा। बल्कि इस क्षेत्र के अन्य देशों की क्षमता के विकास में, आपदाओं में उनकी सहायता के लिए तथा सभी देशों की साझा सुरक्षा, संपन्नता और उज्ज्वल भविष्य के लिए करेगा।

- पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी अच्छे आंतकवाद और बुरे आतंकवाद का भेद करने की गलती कर रहे हैं। पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा है। आतंकवाद और कट्टरता से निपटना विश्व के नेतृत्व की सबसे खरी कसौटी है।

- मोदी ने कहा कि आतंकवाद हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौती है। आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्ट्री, फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कभी कमी नहीं होती है। आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्शरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

- मोदी ने कहा कि मालदीव में स्वतंत्रता, लोकतंत्र, खुशहाली और शांति के संबंध में भारत मालदीव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है।

- मैं उन सभी उपायों को विशेष महत्व देता हूँ जिनसे लोगों से लोगों का आदान-प्रदान को बढ़ावा मिले। मुझे विशेष खुशी है कि हमने आज दोनों देशों के बीच ferry service पर समझौता किया है।

- संसद के संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध इतिहास से भी पुराने हैं। सागर की लहरें हम दोनों देशों के तटों को पखार रही हैं। ये लहरें हमारे लोगों के बीच मित्रता का संदेश-वाहक रही हैं। हमारी संस्कृति इन तरंगों की शक्ति लेकर फली-फूली हैं।

- संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर हाल में मालदीव के साथ खड़ा है।

-  मालदीव की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव में विकास के रास्ते खुले हैं।
 

सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान इज्जुद्दीन मिलने के बाद पीएम मोदी ने मालदीव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का सम्मान है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव में RuPay कार्ड जारी करने से यहां (मालदीव) भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी। हम जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने मालदीव में रक्षा सेवाओं को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कोच्चि से मालदीव तक नौकासेवा शुरू करने पर भी सहमति बनी है।

मालदीव में पीएम मोदी को राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह द्वारा वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को एक क्रिकेट बैट भेंट किया, जिस पर टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2019 के दौरान हस्ताक्षर किए थे।

'AFG की मदद की अब हमारी भी मदद करो', BCCI से मालदीव क्रिकेट टीम बनाने का अनुरोध यहां पढ़े पूरी खबर
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माले में रिपब्लिक स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी उपस्थित रहे।

माले पहुंचते ही पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच मीटिंग चल रही है। बता दें कि मालदीव में पीएम मोदी संसद को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे की खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव पहुंचे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी, भारत के लिए एक फेरी सेवा का भी शुभारंभ करेंगे तो वहीं मालदीव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए फंड दिए जाने पर भी बातचीत करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.