Move to Jagran APP

Russia Coronavirus Vaccine Trial: फिलिपींस में 6 महीने चलेगा रूस की कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल

2016 में डेंगू वैक्सीन का सबसे पहले इस्तेमाल करने वाला फिलिपींस रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए तैयार है।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 11:08 AM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 11:08 AM (IST)
Russia Coronavirus Vaccine Trial: फिलिपींस में 6 महीने चलेगा रूस की कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल
Russia Coronavirus Vaccine Trial: फिलिपींस में 6 महीने चलेगा रूस की कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल

मनीला, एएफपी। रूस की विवादित कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल को लेकर फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) ने हामी भर दी है। फिलिपींस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रॉक (Philippine presidential spokesperson Harry Roque) ने गुरुवार को बताया कि रूसी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल फिलिपींस में अक्टूबर से मार्च महीने तक चलेगा। इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए लिए दक्षिण एशियाई देश फ्रंट रनर हैं। मॉस्को का दावा है कि कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए इसने दुनिया के पहले वैक्सीन का निर्माण कर लिया है। इस वैक्सीन से लोगों की इम्यूनिटी बढ़ेगी। इसके फाइनल स्टेज के परीक्षण के लिए 2000 लोगों को शामिल किया गया है।

loksabha election banner

हालांकि पश्चिमी देशों के वैज्ञानिकों की ओर से पहले इस रूसी वैक्सीन के तेजी से विकास पर चिंता जताई गई थी और कहा गया कि कुछ शोधों को छोड़ दिया गया होगा। लेकिन इस सबके बावजूद मनीला ने क्लिनिकल ट्रायल, वैक्सीन सप्लाई व ड्रग के प्रोडक्शन को लेकर रूस के ऑफर को स्वीकार कर लिया और हामी भरी है। फिलिपींस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि बुधवार को वे गामेलाया के रूसी ड्रग डेवलपर से मिलेंगे। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि ड्रग सुरक्षित था और उनकी एक बेटी को वैक्सीन का एक डोज दिया जा चुका है। रूस ने इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक V (Sputnik V) रखा है।

राष्ट्रपति दुर्तेते ने संक्रमण को रोकने के रूसी प्रयासों पर गहरा विश्वास जताया है। पुतिन की प्रशंसा करते हुए दुर्तेते ने कहा, 'आपने जो वैक्सीन बनाया है वह वास्तव में मानवता के लिए है।' उन्होंने सोमवार को बताया,'इसके प्रयोग के लिए मैं पहला शख्स होउंगा।' दुर्तेते के प्रवक्ता हैरी रॉक (Harry Roque) ने कहा कि विवादित बयानों के लिए मशहूर राष्ट्रपति मजाक नहीं कर रहे थे। वे बुजुर्ग हैं और देश की जनता की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर सकते हैं। सरकार की टेक्निकल वर्किंग ग्रुप ने मॉस्को के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट (Gamaleya research institute) के अधिकारियों से मुलाकात की और फिलिपींस में क्लिनिकल ट्रायल के प्रोटोकॉल व स्कोप के मुद्दे पर चर्चा की।

बता दें कि देश में 1 लाख 43 हजार से अधिक संक्रमण के मामले हैं जो इंडोनेशिया के बाद साउथ इस्ट में सबसे अधिक यहीं है। वर्ष 2016 में डेंगू वैक्सीन Dengvaxia का इस्तेमाल करने वाला पहला देश फिलिपींस था लेकिन ऐसा दावा किया गया था कि वैक्सीन लगने के बाद दर्जनों बच्चों की मौत हो गई थी। देश में अधिक विरोध होने के बाद पिछले साल दुर्तेते ने ड्रग को प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि इस वैक्सीन के गलत होने का कोई सबूत नहीं मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 20 देशों को डेंगू वैक्सीन के लिए लाइसेंस दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.