संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी । कश्मीर मसले पर भारत ने एक बार फि र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा है। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान चरमपंथी विचारधारा का समर्थन और संरक्षण दे रहा है।
पॉलोमी ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी आदत में सुधान लाना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पड़ोसी मुल्क बिना किसी आधार और सबूत के भारत पर आरोप लगाता रहा है। यह उसकी आदत बन गई है। प्रथम सचिव ने कहा कि पाक के प्रतिनिधि की इस हरकत की वजह से इतने महत्वपूर्ण डेलिगेशन के लिए पाकिस्तान की शिकायत एक बाधा की तरह है।
प्रथम सचिव ने जम्मू कश्मीर पर मलीहा लोधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वह बार-बार हर मंच पर भारत के खिलाफ आरोप लगाती हैं। उन्होंने कहा कि हम उन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने जोरदेकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र परिषद ने भी पाकिस्तान के इस झूठ और छल पर कभी ध्यान नहीं दिया।पॉलोमी ने कहा हमें उम्मीद है कि आगे भी वह इन फिजूल बातों पर ध्यान नहीं देंगे। उन्होंने रेखांकित किया कि आतंकवादियों द्वारा जारी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा सार्वजनिक रूप से और निजी क्षेत्रों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की स्थिति में रहती है जो परिषद के एजेंडे में हैं।
29 अक्टूबर को सुरक्षा परिषदमें महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और शांति के मुद्दे पर चर्चा के दौरान पाक की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर के हालात, आर्टिकल 370 को हटाए जाने और घाटी में महिलाओं के अधिकार की जब वकालत करने लगीं तब पॉलोमी ने उन्हें आईना दिखाया। पॉलोमी ने कहा कि पूरा विश्व समुदाय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट कार्रवाई की बात कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान हमारे देश में महिलाओं के अधिकार का बहाना बना रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप